1. Home
  2. विविध

लाल केले की खेती से होगा बंपर मुनाफा, सेहत के लिए है बहुत फायदेमंद

पीले केले के बारे में तो सभी जानते हैं लेकिन क्या आपने कभी लाल केले के बारे में सुना है, नहीं सुना तो अब जान लीजिए, भारत में अब बड़े पैमाने पर लाल केले की खेती हो रही है. पीले केले की तुलना में लाल केला अधिक मुनाफा दे रहा है. क्योंकि लाल केले की कीमत सामान्य केले की तुलना में ज्यादा है. इसलिए इसकी खेती से किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

राशि श्रीवास्तव
लाल केला
लाल केला

देश में किसान अब पारंपरिक खेती से ज्यादा अन्य फसलों को तवज्जो दे रहे हैं. गेहूं, धान जैसी पारंपरिक फसलों के साथ ही किसान अब नई फसलों की खेती कर रहे हैं. फल, सब्जी और औषधिय फूल भी बड़े पैमाने पर उगाए जा रहे हैं. फलों में भी नई-नई किस्मों की खेती की जा रही है. जिसका परिणाम है कि किसानों को मुनाफा भी ज्यादा हो रहा है. ऐसे में आपको एक नई फसल की जानकारी दे रहे हैं. पीले और हरे केले के बाद अब लाल केले की खेती उत्तर भारत में की जा रही है. जो किसानों के लिए मुनाफेमंद साबित हो रही है.

लाल केले के फायदे - 

वैज्ञानिकों के मुताबिक लाल केले में पोटेशियम, आयरन और विटामिन ज्यादा होता है. इस केले में शुगर की मात्रा भी कम होती है. वहीं हरे और पीले केले के मुकाबले बीटा कैरोटीन अधिक होता है. बता दें बीटा कैरोटीन धमनियों में खून के थक्के को जमने से रोकता है, इसलिए लाल केला कैंसर और दिल से जुड़ी बीमारियों को दूर रखने में मददगार है. रोजाना एक लाल केला खाने से शरीर के लिए जरूरी फाइबर की आपूर्ति होती है डायबिटीज होने का खतरा भी कम होता है इन सभी गुणों की वजह से खेती फायदेमंद है. 

पीले केले से महंगा लाल केला-

बता दें लाल केले की कीमत 50 रुपये किलो से 100 रुपये के आसपास  होती है, जो की पीले केले की कीमत के मुकाबले अधिक है. इतना ही नहीं इसके हर गुच्छे मे 80 से 100 फल होते हैं, इन फलों का वजन 13 से 18 किलो तक होता है. इस केले का तना लाल रंग का और पेड़ लंबा होता हैं, लाल केले का स्वाद बहुत ही मीठा होता है, लेकिन इस किस्म की खेती ठाणे क्षेत्र में की जाती है. वहीं लाल केले की नस्ल शुष्क जलवायु के अनुकूल मानी जाती है और खेती भी सामान्य केलों की तरह ही की जाती है.

यह भी पढ़ें: जानें, नीले रंग के केला की खेती कहाँ और क्यों होती है?

यहां होती है लाल केले की खेती –

लाल केले के बारे में शायद कम ही लोगों को जानकारी होगी. उत्तर भारत के ज्यादातर लोगों को शायद लाल केले के बारे में पता हो. लेकिन आपको बता दें देश के कुछ राज्य ऐसे हैं, जहां लाल केले की खेती की जा रही है. महाराष्ट्र के जलगांव और सोलापुर में लाल केले की खेती होती है. इसके अलावा उत्तर भारत के राज्यों में भी अब लाल केले की खेती होने लगी है. खेती की तकनीक की बात करें तो अब इसके लिए कोई खास विधि की जानकारी नहीं मिली है. लाल केले की खेती पीले केले की तरह ही की जा रही है.

English Summary: Not only yellow but also bumper profit in red banana cultivation, no less than a panacea for health Published on: 12 March 2023, 11:12 AM IST

Like this article?

Hey! I am राशि श्रीवास्तव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News