1. Home
  2. विविध

Neem Spray Method: घर पर नीम से कीटनाशक बनाने का बेहद आसान तरीका, जानिए सामग्री और विधि

अगर आप पौधों को कीट के खतरों से बचाना चाहते हैं तो आप घर पर नीम की स्प्रे बना कर पौधों पर छिड़क सकते हैं. जो कि आपके पौधों के विकास में काफी ज्यादा मददगार भी साबित होगी...

मनीशा शर्मा
neem
नीम का घरेलू कीटनाशक

पौधों को कीटों और छोटे कीड़ों से बचाने के लिए लोग कई तरह के बाजारी रासायनिक कीटनाशकों का इस्तेमाल करते हैं. जिससे पौधे तो इस समस्या से बच जाते हैं पर उनकी प्राकृतिक गुणवत्ता कम हो जाती है. तो ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे घरेलू कीटनाशक के बारे में बतायेंगे जो आपके पौधों को अच्छी सेहत के साथ-साथ अच्छी उपज भी देने में मदद करेगा..

घर पर बनाएं जैविक कीटनाशक

हमारे देश में नीम व्यापक रूप से उपयोग किया जाने वाला पौधा है. क्योंकि इसमें विरोधी भड़काऊ, एंटिफंगल, जीवाणुरोधी और एंटी-कार्सिनोजेनिक गुण पाए जाते हैं. इसके साथ ही ये कीट के खतरे को कम करने में भी सहायता करता है.

क्योंकि नीम के तेल का अर्क कार्बनिक अवयवों से बना है जो अपने मजबूत कड़वे स्वाद और तेज गंध के कारण हानिकारक कीड़ों को पौधों से दूर करने में लाभकारी है और यह पालतू जानवरों के लिए भी पूरी तरह से सुरक्षित है.

घर पर नीम का कीटनाशक बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

  • स्प्रे बोतल

  • हाथ में पहनने वाले दस्ताने

  • लहसुन और लौंग

  • हरी मिर्च

  • नीम का तेल

  • उबले चावल का पानी

  • ओखल और मूसल

  • ताजे निकाले गए पानी में दो से तीन चम्मच नीम के तेल का अर्क मिलाए.

  • इस घोल को प्रभावित पौधे या पत्तियों पर लगाने से पहले, इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में डालें और इसे पानी डाल कर पतला कर लें.

  • रोगग्रस्त क्षेत्रों पर हर दूसरे दिन स्प्रे करें जब तक कि आप यह न देखें कि कीड़े या संक्रमण गायब हो गए हैं.

  • सर्वोत्तम प्रभावों के लिए, इसे कम से कम एक सप्ताह तक करते रहें.

घर पर नीम का कीटनाशक बनाने का तरीका

  • ओखल में हरी मिर्च और लहसुन की फली डालकर अच्छी तरह से मूसल से पीस लें.

  • फिर यह अच्छी तरह मिक्स हो जाए तो उबले हुए चावल के पानी में पेस्ट डालें.

  • इस मिश्रण को कुछ दिनों के लिए या कम से कम रात भर के लिए अलग रखे.

  • मसाले को पानी (लहसुन और हरी मिर्च) में अच्छी तरह मिलाए.

  • फिर लहसुन और मिर्च के छिलके निकालने के लिए पानी को छान लें.

  • ताजे निकाले गए पानी में दो से तीन चम्मच नीम के तेल का अर्क मिलाए.

  • इस घोल को प्रभावित पौधे या पत्तियों पर लगाने से पहले, इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में डालें और इसे पानी डाल कर पतला कर लें.

  • रोगग्रस्त क्षेत्रों पर हर दूसरे दिन स्प्रे करें जब तक कि आप यह न देखें कि कीड़े या संक्रमण गायब हो गए हैं.

  • सर्वोत्तम प्रभावों के लिए, इसे कम से कम एक सप्ताह तक करते रहें.

English Summary: Neem Spray Method: Very easy way to make insecticide from neem at home, know the ingredients and method Published on: 07 October 2022, 03:06 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News