1. Home
  2. खेती-बाड़ी

नीम केक उर्वरक क्या है?, यहां जानें इसके पोषक तत्व और कीमत

किसान अपनी फसल से अच्छा उत्पादन प्राप्त करने के लिए उसमें कई तरह की खाद का इस्तेमाल करता हैं. इन्हीं खाद में से एक Neem Cake है, जिसके उपयोग से कई फायदे होते हैं...

लोकेश निरवाल
Neem Cake Fertilizer Nutrient and Price of
Neem Cake Fertilizer Nutrient and Price of

खेत में फसल को अच्छे से विकसित करने के लिए किसान कई तरह के उर्वरकों व खाद का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इनमें जैविक और रासायनिक दोनों तरह के उर्वरक पाए जाते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किसानों का सबसे अधिक भरोसा जैविक खाद व उर्वरकों पर बढ़ रह है, क्योंकि यह रासायनिक उर्वरकों (chemical fertilizers) से कई गुना ज्यादा खेत व फसल दोनों को ही लाभ पहुंचाते हैं.

इन्हीं उर्वरकों में से एक नीम की खाद है, जो किसान भाइयों के बीच बेहद लोकप्रिय है. तो आइए आज हम इस लेख के माध्यम से नीम उर्वरक के बारे में विस्तार से जानते हैं.  

क्या है नीम केक उर्वरक ? (What is Neem Cake Fertilizer?)

नीम केक उर्वरक भी एक तरह की खाद है, जिसका इस्तेमाल फसल के अच्छे विकास के लिए किया जाता है. जिस तरह से फल और फूल में बीज (seed in flower) पाए जाते हैं, ठीक उसी तरह से नीम के भी बीज होते हैं. इन्हीं बीजों से नीम की खाद को तैयार किया जाता है.

बता दें कि नीम केक नीम के बीज से निकले तेल का अवशेष होता है. जिसे नीम की गुठली से अच्छी तरह से पीसने के बाद इस्तेमाल में लाया जाता है. इसके अंदर नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम होता है. ये ही नहीं इसमें कैल्शियम, मैग्नीशियम, सल्फर, जिंक, कॉपर, आयरन, मैंगनीज जैसे अन्य पोषक तत्व भी उचित मात्रा में पाए जाते हैं. इतने सारे गुण मौजूद होने के कारण किसान इसका उपयोग बागवानी व फूलों की खेती के लिए करता है.

नीम उर्वरक के फायदे (Benefits of Neem Fertilizer)

  • इस उर्वरक के इस्तेमाल खेत में करने से मिट्टी की उर्वरता बढ़ती है.

  • इससे फसल में करीब 50 प्रतिशत तक हानिकारक बीमारी दूर होती है.

  • रासायनिक दवाओं और कीटनाशकों का इस्तेमाल बेहद कम होता है.

  • फसल से अच्छी पैदावार प्राप्त करने के लिए उपयुक्त नीम उर्वरक है.

  • पर्यावरण के लिए अनुकूल उर्वरक

  • बाजार में रासायनिक खाद के मुकाबले नीम की खाद कम कीमत पर मिलती है.

  • इसका इस्तेमाल फसल में करने से मुलायम त्वचा वाले कीट जैसे चेंपा, तैला, थ्रिप्स, सफेद मक्खी आदि कीट मर जाते हैं.

नीम उर्वरक की कीमत (neem fertilizer price)

भारतीय बाजार में नीम उर्वरक की कीमत (neem fertilizer price) किसान भाइयों के लिए बाकी खाद के मुकाबले बेहद किफायती है. अगर हम बात करें इसकी कीमत की, तो फिलहाल बाजार में 50 Kg नीम उर्वरक की एक बोरी की कीमत लगभग 900 रुपए तक है.

वहीं अगर हम DAP खाद की कीमत की बात करें, तो बाजार में 50 किलोग्राम की बोरी DAP खाद की कीमत (DAP compost price) लगभग 4073 रुपए तक आती है. इसके अलावा अगर आप डीएपी खाद को सब्सिडी के साथ खरीदते हैं, तो आपको यह बोरी 1350 रुपए में उपलब्ध होगी.

English Summary: Neem Cake Fertilizer Nutrient and Price of Published on: 06 September 2022, 11:53 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News