1. Home
  2. विविध

Navratri 2020: जानिए पूजा तिथि, विधि और पूजन सामग्री

मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा करने के लिए चैत्र नवरात्रि हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है. हिंदू नव वर्ष और चैत्र नवरात्रि इस साल 25 मार्च से शुरू हो रही है. इस दौरान माता के भक्त माता को प्रसन्न करने के लिए पूरे 9 दिनों तक उपवास रखते हैं. नवरात्रि का अर्थ है नौ रातें. इन 9 दिनों के दौरान मां दुर्गा के सभी नौ रूपों की पूजा की जाती है और नवरात्रि के इन नौ दिनों को बेहद पवित्र माना जाता है. भक्त देवी के नौ रूपों की पूजा करते हैं और उनसे आशीर्वाद मांगते हैं.

मनीशा शर्मा

मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा करने के लिए चैत्र नवरात्रि हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है. हिंदू नव वर्ष और चैत्र नवरात्रि इस साल 25 मार्च से शुरू हो रही है. इस दौरान माता के भक्त माता को प्रसन्न करने के लिए पूरे 9 दिनों तक उपवास रखते हैं. नवरात्रि का अर्थ है नौ रातें. इन 9 दिनों के दौरान मां दुर्गा के सभी नौ रूपों की पूजा की जाती है और नवरात्रि के इन नौ दिनों को बेहद पवित्र माना जाता है. भक्त देवी के नौ रूपों की पूजा करते हैं और उनसे आशीर्वाद मांगते हैं.

चैत्र नवरात्रि कब है?

हिंदू कैलेंडर के अनुसार, इस बार चैत्र नवरात्रि 25 मार्च से शुरू होगी और 2 अप्रैल तक चलेगी.

  • राम नवमी 2 अप्रैल 2020 को मनाई जाएगी.

  • इसे महाराष्ट्र में मराठी नव वर्ष के रूप में भी जाना जाता है.

  • कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में इस त्योहार को उगादी के रूप में मनाया जाता है.

मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा करने का दिन

  1. 25 मार्च 2020: - प्रतिपदा: नवरात्रि का पहला दिन: कलश स्थापना, चंद्र दर्शन और शैलपुत्री पूजन.

  2. 26 मार्च 2020: - द्वितीया: नवरात्रि का दूसरा दिन: बाह्मचारिणी पूजा.

  3. 27 मार्च 2020: - तृतीया: नवरात्रि का तीसरा दिन: चंद्रघंटा पूजन.

  4. 28 मार्च 2020: - चतुर्थी: नवरात्रि का चौथा दिन: कूष्मांडा पूजन.

  5. 29 मार्च 2020: - पंचमी: नवरात्रि का पांचवा दिन: स्कंदमाता पूजन.

  6. 30 मार्च 2020: - षष्ठी: नवरात्रि का छठा दिन: सरस्वती पूजन.

  7. 31 मार्च 2020: - सप्तमी: नवरात्रि का सातवां दिन: कात्यायनी पूजन.

  8. 1 अप्रैल 2020: - अष्टमी: नवरात्रि का आठवां दिन: कालरात्रि पूजन, कन्या पूजन.

  9. 2 अप्रैल 2020: - राम नवमी: नवरात्रि का नौवां दिन: महागौरी पूजन, कन्या पूजन, नवमी हवन, नवरात्रि पारन.

अखंड ज्योति जलाते समय याद रखने योग्य बातें:

  1. एक बड़े आकार का पीतल का दीपक लें.

  2. जमीन पर दीपक न रखें.

  3. लकड़ी की प्लेट पर दीपक रखें.

  4. दीपक जलाने से पहले उसमें रंगे हुए चावल डालें.

  5. दीपक में घी या तेल का उपयोग करें.

  6. दीपक जलाकर भगवान गणेश, मां दुर्गा और भगवान शिव का ध्यान करें.

English Summary: Navratri 2020: Know the date of worship, method and worship materials Published on: 24 March 2020, 04:53 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News