1. Home
  2. विविध

National Ayurveda Day: धनतेरस पर मनाया जाता है राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस, जानिए इसके पीछे की मान्यता

हर साल राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस (National Ayurveda Day 2021) धनतेरस (Dhanteras) के दिन मनाया जाता है. इस दिन को धन्वंतरि जयंती भी कहा जाता है. इस दिवस (National Ayurveda Day) को मनाने की शुरुआत साल 2016 में हुई थी.

कंचन मौर्य
National Ayurveda Day
National Ayurveda Day

हर साल राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस (National Ayurveda Day 2021)  धनतेरस (Dhanteras) के दिन मनाया जाता है. इस दिन को धन्वंतरि जयंती भी कहा जाता है. इस दिवस (National Ayurveda Day) को मनाने की शुरुआत साल 2016 में हुई थी.

इस दिवस का मुख्य उद्देश्य आयुर्वेद क्षेत्र से जुड़े नए अवसरों के प्रति जागरूक करने का है, ताकि इस क्षेत्र से जुड़े हितधारकों और उद्यमियों का कारोबार अच्छी तरह विकास कर सकें. इसके साथ ही आयुर्वेदि‍क दवाओं को स्वास्थ्य समस्याओं के लिए बेहतर माना जाता है, क्योंकि यह चिकित्सा प्राकृतिक होती है. इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है.

सभी जानते हैं कि सालों से आयुर्वेद अच्छे स्वास्थ्य में अहम भूमिका निभाता आ रहा है, इसलिए आयुर्वेद क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया जाता है. तो चलिए इस दिवस संबंधी कुछ खास बाते जानते हैं.

धनतेरस पर क्यों मनाते हैं राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस?

सभी लोगों के मन में सवाल उठता होगा कि आखिर राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस (National Ayurveda Day 2021)  धनतेरस के दिन क्यों मनाया जाता है?

दरअसल, भगवान धन्वंतरि (Dhanvantari) को आयुर्वेद और आरोग्य का देवता माना जाता है. मान्यता है कि भगवान धन्वंतरि की उत्पत्ति समुद्र मंथन के दौरान हुई थी.

ये खबर भी पढ़ें: धनतेरस स्पेशल: करें धन्वंतरि और कुबेर की पूजा चमक जाएगी किस्मत

इस दौरान भगवान धन्वंतरि के हाथों में कलश था, इसलिए दिवाली के दो दिन पहले भगवान धन्वंतरी के जन्मदिन को धनतेरस (Dhanteras) के रूप में मनाते हैं. ऐसे में भगवान धन्वंतरि को आयुर्वेद का देवता भी कहा जाता है, साथ ही धनतेरस के दिन राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया जाता है.

कौन है भगवान धन्वंतरि?

कहा जाता है कि भगवान विष्णु का एक रूप भगवान धन्वंतरि (Dhanvantari) भी है, जिनकी 4 भुजाएं हैं. इनका प्रिय धातु पीतल माना जाता है, इसलिए धनतेरस के दिन पीतल आदि के बर्तन खरीदने की परंपरा है.

English Summary: National Ayurveda Day is celebrated on Dhanteras Published on: 26 October 2021, 02:34 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News