1. Home
  2. विविध

गाड़ियों के पीछे क्यों दौड़ते हैं कुत्ते? जानें इसके पीछे का मुख्य कारण!

कुत्ते गाड़ियों का पीछा क्यों करते हैं? इसकी वजह उनकी गंध सूंघने की असाधारण क्षमता है. टायरों पर कुत्तों की छोड़ी गई गंध, दूसरे कुत्तों को लगता है कि कोई बाहरी कुत्ता उनके इलाके में घुस आया है. साथ ही, कुत्ते भावुक जानवर होते हैं और अपने साथी की चोट या मौत से जुड़ी यादों को कभी नहीं भूलते.

मोहित नागर
dogs chasing cars
गाड़ियों के पीछे क्यों दौड़ते हैं कुत्ते? (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Dogs Chasing Cars: आपके साथ भी कभी ना कभी ऐसा जरूर हुआ होगा जब आपकी कार या बाइक सड़क पर दौड़ रही होती हैं, तो उसके पीछे तेजी से दौड़ने लगते हैं. लेकिन इस बात को सबसे अजीब यह बात बनाती है कि उसी सड़क से पैदल जा रहें लोगों को कुत्ते कुछ नहीं कहते हैं. ऐसे में सभी के मन यह सवाल जरूर उठता है कि यह कुत्ते इस तरह का बरताव क्यों करते हैं?

आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में जानें गाड़ियों का पीछा क्यों करते हैं कुत्ते?

गाड़ी के पीछे क्यों दौड़ते हैं कुत्ते?

सड़क पर चल रही गाड़ी के पीछे अचानक से कुत्तों के भागने से अधिकतर लोग डर कर अपनी गाड़ी की स्पीड बढ़ा देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कुत्तों को आपसे कोई समस्या नहीं होती है, उन्हें आपकी गाड़ी से आ रही गंध से परेशानी है. आपको बता दें, कुत्तों की नाक इंसानों की नाक से काफी अलग होती है, इनकी सूंघने की क्षमता इतनी होती है कि ये बहुत दूर से किसी भी गंध को सूंघ लेते हैं. गाड़ी के टायरों में कुत्तों की गंध लग जाती है, जिससे अलग-अलग जगहों से गुजरने पर दूसरे कुत्ते इस गंध को सूंघकर समझ जाते हैं कि कोई दूसरा कुत्ता उनके इलाके में घुस आया है. इसी वजह से कुत्ते आपकी गाड़ी के पीछे-पीछे भौंकते हुए दौड़ने लग जाते हैं.

टायरों पर पेशाब कर गंध छोड़ते हैं कुत्ते

गाड़ी के टायरों पर कुत्ते पेशाब कर देते हैं, जिससे वे अपनी गंध छोड़ देते हैं और दूसरे कुत्तों को बताना चाहते हैं कि अब यह जगह उनकी है. ऐसे में दूसरे कुत्तों को इलाकों से गाड़ी गुजरने के बाद कुत्तों को टायरों से गंध आ जाती है. ऐसे में कुत्तों को लगता है कि उनके इलाक में कोई अजनबी कुत्ता घुस आया है और वे गाड़ी का पीछा करने लगते हैं.

अपने साथी का दर्द कभी नहीं भूलते कुत्ते

आपको बता दें, कुत्ते काफी भावुक जानवर होते हैं और वे अपने साथियों के प्रति हमेशा से ही गहरा लगाव रखते हैं. अगर किसी गाड़ी से उनके किसी साथी को चोट पहुंचती है या फिर दुर्घटना में मर जाता है, तो कुत्ता उस गाड़ी को कभी नहीं भूलता है. ऐसे में कुत्ते उस रंग और उसके जैसी गाड़ी को देखते ही भौंकने और पीछे भागने लगते हैं.

English Summary: know reason why dogs run behind cars and bike in hindi Published on: 17 December 2024, 03:03 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News