सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भारत ने मारी छलांग नए सौर ऊर्जा संयत्र लगाने के मामले जापान औऱ अमेरिका को पछाड़ा। 2017-18 में दोगुना हुआ सौर ऊर्जा उत्पादन
पिछले तीन साल में देश भर में सौर ऊर्जा 370 फीसदी कि क्षमता से भी अधिक बढी है। लगभग 2.2 G.W से 12.2 G.W तक
सोलर पावर पर लगने वाला शुल्क 75 फीसदी तक घटाया गया
2022 तक देश भर में नए सोलार पार्क स्थापिर करने कि योजना है और इनकी क्षमता दोगुनी रफ्तार से 20 M.W से 40 M.W करने का लक्षय है।
राजस्थान के भाड़ला क्षेत्र मे रिकॉर्ड सस्ता शुल्क 2.44 रुपए प्रति यूनिट लक्षय प्राप्त किया है।
2014-17 के बीच देश भर में एख लाख से ज्यादा सोलार पम्पस लगाए गए जो वर्ष 1991-2014 में 11600 थे। यानी 9गुने से भी आधिक
भानु प्रताप
कृषि जागरण
Share your comments