ज्यादातर लोग चेहरे को सुंदर और ताजा रखने के लिए गुलाब जल का उपयोग करते हैं लेकिन आज के समय में कुछ भी शुद्ध नहीं है, हर चीज में थोड़े बहुत रासायनिक तत्व मौजूद होते ही हैं. तो ऐसे में आज हम अपने इस लेख में आपको गुलाब जल घर पर कैसे बनाएं इस विधि के बारे में बताएंगे, तो आइए जानते हैं गुलाब जल बनाने की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से...
गुलाब जल बनाने के लिए समाग्री
-
गुलाब की ताजा पंखुड़ियाँ
-
साफ पानी
-
बर्फ के टुकड़े
ये खबर भी पढ़े: Aloe Vera Sabji Recipe: मिनटों में बनाएं रोगमुक्त रखने वाली एलोवेरा की सब्जी
गुलाब जल बनाने की विधि :
-
सबसे पहले एक ऐसा बर्तन लें, जिसमें दूसरा बर्तन भी रखा जा सके. अब इस बर्तन में एक स्टैंड रख दें.
-
फिर 2 गिलास पानी में करीब 15 गुलाब की पंखुड़ियां लें, और बर्तन में डाल दें.
-
उसके बाद स्टैंड के उपर एक खाली बर्तन रखें.
-
अब उस बर्तन को धीमी आंच पर लगभग 20 से 25 मिनट रखें और अच्छे गरम होने दें.
-
जब यह गरम होगा तो यह भाप के रूप में ऊपर आएगा, लेकिन हमें इस भाप को इकट्ठा करने के लिए, बर्तन के ऊपर एक उल्टा करके ढ़क्कन रखना होगा.
-
फिर इस ढक्कन पर बर्फ के टुकड़े रखें, जिससे भाप बाहर न आए और ठंडी होकर उस खाली बर्तन में जल के रूप में इकट्ठा हो जाए.
-
फिर बर्तन को गैस से उतार कर साइड में रख दें.
-
इससे सारी भाप गुलाब जल में चली जाएगी और कुछ देर ठंडा होने के बाद इसे किसी खाली बोतल में डाल कर फ्रिज में रख दें.
-
इस तरह गुलाब जल आप घर पर ही बना सकते हैं. इससे आपको बिना रासायनिक तत्व वाला शुद्ध गुलाब जल मिल जायेगा, और आपके पैसे भी बचेंगे.
Share your comments