दिल्ली सरकार ने बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थयात्रा योजना की घोषणा की है जिसमें बुजुर्गों को 3 दिन और 2 रातों के लिए सरकारी खर्च पर यात्रा करने को मिलेगी और पूरा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी. इस यात्रा में बुजुर्गों को दिल्ली-मथुरा-वृंदावन, दिल्ली-हरिद्वार-ऋषिकेश-नीलकंठ समेत पांच धार्मिक स्थानों पर ले जाने का प्रावधान है।
किस उम्र के लिए
इस योजना का लाभ 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग ही उठा सकते है. सरकारी कर्मचारी इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते. इस योजना में उन्हीं लोगों का चयन होगा जो डॉक्टर द्वारा प्रमाणित स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र प्राप्त कर सकेंगे।
क्या कोई अन्य जा सकता है ?
अगर आपकी उम्र 70 वर्ष से ऊपर है तो आप अपनी मदद के लिए किसी को साथ लेकर जा सकते हैं और उसका कोई शुल्क भी नहीं लगेगा. लेकिन साथ जाने वाले की उम्र 21 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए.
रजिस्ट्रेशन के लिए क्या है जरूरी :
आपके पास आधार कार्ड या वोटर कार्ड होना चाहिए
आपके पास स्वयं घोषणापत्र होना चाहिए
आपके पास अपने क्षेत्र के विधायक द्धारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र होना चाहिए
आपके पास किसी डॉक्टर द्धारा प्रमाणित मेडिकल सेर्टिफिकेट होना चाहिए
इस योजना में सरकार कितना करेगी खर्च ?
सरकार इस योजना में एक तीर्थ यात्री पर 8,500 रुपये तक खर्च करेगी. इस यात्रा में आने-जाने और खाने-पीने का पूरा खर्च शामिल है जो पूरा दिल्ली सरकार द्वारा ही उठाया जाएगा.
इस यात्रा में कितने दिन लगेंगे
अमृतसर-बाघा बॉर्डर-आनंदपुर साहिब और वैष्णो देवी-जम्मू की यात्रा 5-5 दिनों की होगी. मथुरा-वृंदावन, हरिद्वार-ऋषिकेश-नीलकंठ और पुष्कर-अजमेर आदि की यात्रा 4-4 दिनों की होगी. जिसमें कुल 4 से 5 दिन लगेंगे.
कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ?
आपको रजिस्ट्रेशन इस वेबसाइट पर edistrict.delhigovt.nic.in कराना होगा.
जिसमें आपको ऊपर की ओर CITIZEN'S CORNER दिखेगा. इसके नीचे CITIZEN'S CORNER का विकल्प आएगा, उसी के नीचे New User और Registered Users Login का विकल्प दिखेगा.
जिसपर आपको आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड की डिटेल्स देनी होंगी. इसके बाद आप यहां रजिस्टर कर पाएंगे.
ऑनलाइन रजिस्टर करने के बाद आपको तीर्थ यात्रा के लिए अप्लाई करना होगा.
ऑनलाइन अप्लाई किए जाने के बाद आपको सीट अलॉट का मैसेज आ जाएगा. आपको सीट नंबर की पूरी जानकारी भी दी जाएगी.
मनीशा शर्मा, कृषि जागरण
Share your comments