1. Home
  2. विविध

Nagari Dubraj: मन मोह लेती है 'नगरी दुबराज चावल' की खुशबू, मिल चुका है GI टैग, जानें इसकी खासियत

छत्तीसगढ़ में बासमती चावल के नाम से प्रसिद्ध ‘नगरी दुबराज चावल’ सुगंधित धान की प्रजाति है. इसकी ख्याति देश-विदेश में खूब है. ये चावल पौष्टिक तत्वों का एक अच्छा स्रोत है, जिसमें फाइबर, प्रोटीन और विटामिन होते हैं. नगरी दूबराज चावल का उपयोग विभिन्न प्रकार के व्यंजनों में किया जाता है, जैसे कि बिरयानी, पुलाव, खीर और हलवा आदि.

सावन कुमार
famous basmati nagri dubraj rice.
famous basmati nagri dubraj rice.

छत्तीसगढ़ में बासमती चावल के नाम से प्रसिद्ध नगरी दुबराज चावल सुगंधित धान की प्रजाति है. इसकी ख्याति देश-विदेशों में खूब है. इस चावल को सुगंध, स्वाद और पौष्टिकता के लिए जाना जाता है. नगरी दूबराज चावल की खेती मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ के रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर और जांजगीर-चांपा जिलों में व्यापक रूप से की जाती है. नगरी दुबराज चावल को जीआई टैग मिल चुका है.

नगरी दुबराज चावल की खेती सबसे पहले सिहावा में हुई थी. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सिहावा का संबंध ऋषि श्रृंगी के आश्रम से है. जहां राजा दशरथ ने पुत्र कामना के लिए पुत्रष्ठि यज्ञ किया था. ऐसे में आइये जानते हैं इस चावल की विशेषताओं के बारे में-

नगरी दुबराज चावल की सुगंध ही पहचान है

नगरी दुबराज बासमती चावल का एक किस्म है. इस चावल की अपनी विशेष पहचान में सुगंध ही है. इसकी सुगंध काफी दूर तक फैलता है. इसे पकाने पर ये इतना सुगंध फैलता है कि घर के पड़ोस तक इसकी खुश्बू जाती रहती है. ये चावक काफी नरम होता है. इसको पकाने पर संतुलित पानी डालकर ध्यानपूर्वक  पकाया जाता है.

   नगरी दुबराज चावल एक अच्छा पौष्टिक स्रोत है, जिसमें फाइबर, प्रोटीन और विटामिन होते हैं. नगरी दूबराज चावल का उपयोग विभिन्न प्रकार के व्यंजनों में किया जाता है, जैसे कि बिरयानी, पुलाव, खीर और हलवा. यह चावल एक स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन विकल्प है.

नगरी दूबराज चावल की खेती

नगरी दूबराज चावल की खेती के लिए उपजाऊ मिट्टी और अच्छी जल निकासी की आवश्यकता होती है. इस चावल को आमतौर पर जून से जुलाई के महीने में बोया जाता है और 120-140 दिनों इसकी फसल पककर तैयार हो जाती है. नगरी दूबराज चावल की कटाई का समय अक्टूबर से दिसंबर के महीने में होता है.

इसे भी पढ़ें : Himachali Kala Zeera: हिमाचली काले जीरे में पाए जाते हैं कई औषधीय गुण, जानकर रह जायेंगे हैरान!

नगरी दूबराज चावल को 2019 में मिला जीआई टैग

नगरी दूबराज चावल को 2019 में जीआई टैग मिला, जिससे इसकी पहचान एक विशिष्ट भू-आधारित उत्पाद के रूप में हुई. इस टैग से नगरी दूबराज चावल को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली. साथ ही साथ इस चावल की डिमांड देश के कई राज्यों से बढ़ने लगी है, और कई देशों के साथ इसका निर्यात किया जाता है. इस चावल की सुगंध सभी को अपनी तरफ आकर्षित करती है. और काफी ही सुपाच्य, स्वादिष्ट और पौष्टिक चावल है.

English Summary: famous basmati nagri dubraj rice of Chhattisgarh has got gi tag nagri dubraj rice demand and benefits Published on: 18 October 2023, 05:12 PM IST

Like this article?

Hey! I am सावन कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News