1. Home
  2. विविध

लाल आँखों को न करें नजरअंदाज! हो सकते हैं इस वायरस का शिकार, जानें Expert की राय

Eye Flu : अगर आप भी इस समय अपनी आँखों को लेकर किसी भी तरह की कोई सावधानी नहीं बरत रहे हैं, तो यह आपके लिए घातक हो सकता है. यहां जानें इसके पीछे की पूरी वजह क्या है.

लोकेश निरवाल
Eye Flu को न करें नजरअंदाज
Eye Flu को न करें नजरअंदाज

बारिश का मौसम अपने साथ कई तरह की खतरनाक बीमारी लेकर आया है. भारत के लगभग सभी राज्यों में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में तेजी से आई फ्लू (Eye Flu)  फैल रहा है. देखा जाए तो अभी तक इस बीमारी से कुछ लोग अनजान हैं.

यह एक तरह का वायरस (Virus) है, जो आँखों  में होता है. इस बीमारी में लोगों की आँखें लाल हो रही हैं. इसमें आँखों के अंदर जलन होती है और लगातार आँख से पानी गिरता रहता है. इसके अलावा दर्द भी बना रहता है.

बता दें कि यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में तेजी से फैल रहा है. अगर आप इस बीमारी से ग्रसित हो चुके हैं और आपकी आँखों में कोई देखता है, तो वह भी इस बीमारी से ग्रस्त हो जाएगा. इसके बचाव के लिए लोग अपनी आँखों पर काला चश्मा पहनकर अपने घर से बाहर निकल रहे हैं. जोकि आप हर जगह देख भी रहे होंगे.

आई फ्लू (Eye Flu)
आई फ्लू (Eye Flu)

एम्स में हर दिन Eye flu से संक्रमित 100 मरीज आ रहे हैं

देशभर में फैली आई फ्लू (Eye Flu) की बीमारी अब तक हजारों लोगों को अपना शिकार बना चुकी है. मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के एम्स अस्पताल में Eye Flu के हर दिन लगभग 100 मरीज आ रहे हैं. अगर सही समय पर इस बीमारी पर नियंत्रण नहीं पाया गया तो आने वाले समय में यह एक महामारी का रूप ले सकती है.

ऐसे करें खुद का बचाव

अगर आप इस बीमारी के शिकार हो गए हैं, तो आपको कुछ चीजों को अपने रोजमर्रा की जिंदगी में अपनाना चाहिए. नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अनुराग वाही के मुताबिक, आई फ्लू की बीमारी से खुद को बचाने के लिए कुछ जरूरी नियमों को अपनाना चाहिए.

  • आप अपनी आँखों को बार-बार हाथ न लगाएं.

  • तेज रोशनी से अपनी आँखों को बचाना चाहिए. इसके लिए आप काला-चश्मा व अन्य कोई दूसरा चश्मा पहन सकते हैं.

  • दिन में तीन से चार बार अपनी आँखों को साफ पानी से धोएं.

  • इसके अलावा अपने हाथ को बार-बार सैनिटाइजर व साबुन से धोते रहें.

ये भी पढ़ें: चाय को लेकर ट्रेन में छिड़ गई यात्री व रेलवे कर्मचारी के बीच बहस, जानें आखिर क्या है हलाल सर्टिफिकेशन

  • आप अपना तौलिया, रुमाल, चश्मा आदि चीजों को किसी के साथ शेयर नहीं करें.

  • अगर आप इन नियमों का सही तरीके से पालन करते हैं, तो आप Eye Flu की बीमारी से जल्द ही ठीक हो सकते हैं.

English Summary: Don't Ignore Red Eyes! You can be a victim of this virus, know the opinion of experts Published on: 29 July 2023, 05:41 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News