1. Home
  2. विविध

गर्मी से बचने का देसी जुगाड़, कार AC से भी ज्यादा देगी कूलिंग, जानें तरीका

अगर आप भी गर्मी के मौसम (Summer Season) में अपनी कार के अंदर की गर्मी से परेशान हो गए हैं, तो यह तरीका आपके लिए बेहद मददगार साबित हो सकता है. इस विधि के लिए आपको पैसा भी खर्च नहीं करना है और न ही कोई खास मेहनत करने की जरूरत है.

लोकेश निरवाल
देसी जुगाड़ से नहीं लेगी कार में गर्मी
देसी जुगाड़ से नहीं लेगी कार में गर्मी

अक्सर आपने देखा होगा कि गर्मी से बचने के लिए लोग कई तरह के देसी जुगाड़ को अपनाते हैं. ताकि वह गर्मी की भीषण मार से बच सकें. आज हम आपको ऐसे ही एक देसी जुगाड़ (Desi Jugaad) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से आप अपनी कार को ठंडा रख सकते हैं. जी हां यह सच है कि अब आपको अपनी कार को ठंडा रखने के लिए अधिक खर्च नहीं करना पड़ेगा.

मध्य प्रदेश के एक डॉक्टर ने अपनी कार को बढ़ते पारे से छुटकारा दिलाने के लिए गाड़ी को गोबर से लीप (Leap From Cow Dung) दिया है. अब आप सोच रहे होंगे कि यह क्या तरीका है. ऐसा करने से कैसे गाड़ी का तापमान ठंडा बना रहेगा. दरअसल, गोबर में कई तरह के गुण मौजूद होते हैं, जो तापमान को नियंत्रित रखने में मददगार साबित होते हैं.

कार को गोबर से लेपा
कार को गोबर से लेपा

ऑल्टो 800 कार पर गाय के गोबर का लेप

मध्य प्रदेश के डॉक्टर ने अपनी कार ऑल्टो 800 पर गाय के गोबर (Cow Dung) से लेप करवा दिया और अब उनका दावा है कि कार AC से भी ज्यादा कूलिंग (Cooling) कर रही है. उन्होंने कार पर गोबर को ठीक उसी तरह से लेप करवाया है, जिस तरह से गांव की महिलाएं अपने घर व द्वार को गोबर से लेपती है.

कार को गोबर से लेपने की विधि कोई नई नहीं है. इससे पहले भी कई लोगों ने अपनी कार को गोबर से लेपा है और सोशल मीडिया पर भी आए-दिन ऐसी खबरें आती रहती हैं.

मारुति ऑल्टो 800 कार की जानकारी (Maruti Alto 800 Car Details)

मारुति की ऑल्टो 800 कार (Maruti's Alto 800 Car) भारतीय सड़कों पर सबसे अधिक देखने को मिलती है. क्योंकि ये कम बजट में बेहद किफायती होती है. अगर हम इस कार के फीचर्स की बात करें, तो इसमें आपको 3 सिलिंडर (Cylinder), 796cc का बेहतरीन इंजन दिया गया है.

ये भी पढ़ें: खेत में सही तरीके से खाद डालने के टॉप 5 देसी जुगाड़, बिना किसी खर्च के खुद करें तैयार

इस कार में ग्राहकों की सुविधा के मुताबिक, 39.8HP की हॉर्स पावर और साथ ही इसमें 60Nm का टॉर्क जनरेट करने की सुविधा दी गई है. देखा जाए तो बाजार में मारुति ऑल्टो 800 कार की कीमत (Maruti Alto 800 Car Price) 3.54 लाख से शुरू होकर 5.13 लाख रुपए तक रहती है.

English Summary: Desi jugaad to avoid heat, the car will give more cooling than AC, know the way Published on: 25 April 2023, 04:12 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News