1. Home
  2. विविध

Desi Jugad: देसी जुगाड़ से बनाएं खेतों से टिड्डे भगाने का यंत्र

भारत एक कृषि प्रधान देश होने के साथ-साथ जुगाड़ प्रधान देश भी है, यह कहना गलत नहीं होगा. ऐसे में आप भी देसी तरीकों से यंत्र बनाकर अपने फसलों को बर्बाद होने से बचा सकते हैं...

निशा थापा
Desi Jugad for locusts
Desi Jugad for locusts

खेतों में टिड्डे किसानों के लिए हमेशा से ही परेशानी का कारण बने हुए हैं. टिड्डो के झुंड को भगाने के लिए किसान हर बेहतर प्रयास करता है जिसके लिए उसे कई पैसे भी खर्च करने पड़ते हैं. किसान किटनाशकों का प्रयोग करके टिड्डे भगाने की कोशिश करते हैं, मगर इससे उनकी फसलें बर्बाद हो जाती है. आज हम आपको बताएंगे आखिर कैसे आप देशी जुगाड़ से यानि की घर पर रखी बेकार की वस्तुओं से आप भी टिड्डे भगाने का यंत्र बना सकते हैं.

साम्रगी

  • कोल्ड ड्रिंग की एक खाली बड़ी बोतल

  • 2 मजबूत पतली लकड़ी, 1 मोटी बड़ी लकड़ी

  • एक पंखा (केवल उसके पंखे) जो कि बाजार में 40-50 रुपये में आसानी से मिल जाएगा.

  • एक खाली टिन का कंटेनर

 

बनाने की विधि

  • सबसे पहले आपको बोतल के ऊपरी हिस्से (डक्कन सहित) और बोतल के तल में सुराग करना है, ताकि लकड़ी आसानी से टिकी रहे.

  • लकड़ी को पंखे के पिछले सिरे से जोड़ लें, और कस लें ताकि लकड़ी पंखे से अलग ना हो पाए.

  • अब पंखे के साथ जुड़ी लकड़ी को सुराग किए गए बोतल में डाल दें.

 

यह भी पढ़े : अनाज को घुन से कैसे बचाएं, जानें घरेलू उपाय, जो लंबे समय तक रखेगा घुन को दूर

  • लकड़ी में तीन जगहों पर सुराग कर दें.

  • एल्युमिनियम तार से क्लीप बनाकर लकड़ी के 3 जगहों पर लगा लें, पहला बोतल के ऊपरी हिस्से से 5 cm पहले ताकि बोतल पंखे से ना लगे, दूसरा बोतल के निचले हिस्से से 5 cm की दूरी पर, और तीसरा लकड़ी के आखिरी छोर पर.

  • आपको अब बोतल के मध्य आगे और पीछे 2-2 सुराग करने है,

  • अब एक पतली और एक मोटी लकड़ी को आपस में कोनों से बांध लें, और एक सुराग छोटी लकड़ी में कर लें फिर उसमें एल्युमिनियम से बनी क्लीप लगा लें

  • अब आपको बोलत के मध्य किए गए सुराग में लकड़ी को स्थापित करना है.

  • अब बने हुए सामान को टिन कंटेनर के साथ इस तरह से जोड़ दें कि वह गिरे ना.

  • फिर टिन कंटेनर को मोटी बड़ी लकड़ी के सहारे खड़ा कर दें,

  • हवा के साथ आपका यंत्र चलता रहेगा, और टिड्डे भगाने में मदद होता रहेगा.

English Summary: deshi-jugad-for-tidde Published on: 02 June 2022, 02:17 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News