1. Home
  2. विविध

Gobar Gas Plant: गोबर गैस प्लांट लगाने की पूरी जानकारी, पढ़िए इसकी उपयोगिता

अगर किसान गोबर का उपयोग खाद के रूप में करता है, तो मिट्टी की उर्वरक शक्ति काफ़ी कम होने लगती है, जिससे संतुलित पोषक पदार्थ नहीं मिलते हैं, तो वहीं रासायनिक खादों का उपयोग करे, तो पर्यावरण दूषित होता है. इनके उपयोग में लागत भी अधिक लगती है. किसानों की इन सभी समस्याओं का समाधान गोबर का दोहरा उपयोग करके हो सकता है.

कंचन मौर्य
Biogas plant
Gobar Gas

किसानों के सामने उर्वरक और ईंधन की कमी से कई तरह की कठिनाईयां आती रहती हैं. किसानों के लिए गोबर और लकड़ी के अलावा कोई अन्य पदार्थ ज्यादा उपलब्ध नहीं होता है. ऐसे में अगर किसान गोबर का उपयोग खाद के रूप में करता है, तो मिट्टी की उर्वरक शक्ति काफ़ी कम होने लगती है, जिससे संतुलित पोषक पदार्थ नहीं मिलते हैं, तो वहीं रासायनिक खादों का उपयोग करे, तो पर्यावरण दूषित होता है. इनके उपयोग में लागत भी अधिक लगती है. किसानों की इन सभी समस्याओं का समाधान गोबर का दोहरा उपयोग करके हो सकता है.

आपको बता दें कि गोबर में ऊर्जा की मात्रा बहुत होती है, जिसको गोबर गैस प्लांट में किण्वन (फर्मंटेशन) करके निकाल सकते हैं. इससे भारी मात्रा में ऊर्जा मिलेगी, जिसका उपयोग ईंधन, प्रकाश और कम हॉर्स पावर के डीज़ल इंजन चलाने में होता है. इसके अलावा गोबर गैस प्लांट से निकलने वाले गोबर को खाद की तरह भी उपयोग किया जाता है. इससे किसानों के ईंधन और खाद, दोनों की बचत होगी, तो आगे गोबर गैस प्लांट की पूरी जानकारी पढ़िए..

गोबर गैस प्लांट लगाने के लिए ज़रूरी बातें

  • इसके लिए कम से कम दो या तीन पशु हमेशा होने चाहिए.

  • रोज़ाना गोबर की प्राप्त होने वाली मात्रा को ध्यान में रखकर प्लांट का आकार बनाएं.

  • इसकी छत से किसी प्रकार की लीकेज नहीं होनी चाहिए.

  • इस प्लांट को प्रशिक्षित व्यक्ति की देखरेख में बनवाना चाहिए.

क्या होता है गोबर गैस प्लांट (What is dung gas plant)

इसको बायोगैस जीवाश्म ईंधन या फिर मृत जैवसामग्री से बनाया जा सकता है. वैसे बायोगैस का प्लांट ज्यादा पसंद किया जाता है. ये कम मात्रा में कार्बन वातावरण के लिए स्वस्थ माना जाता है. गोबर गैस प्लांट को कई डिज़ाइन में तैयार किया जा सकता है. ये पानी और गोबर के घोल से चलाए जाते हैं. इसके डिज़ाइन में प्लांट को ताजे गोबर से भी चला सकते हैं. इस प्लांट में गोबर डालने का आर.सी.पी पाइप एक फुट चौड़ा और 4 फुट ऊॅंचाई पर बना होता है. इसके अंदर का भाग लीकेज रहित बनाया जाता है, तो वहीं गोबर को निकालने का पाइप चौड़ा रखा जाता है, जिसके द्वारा गोबर गैस के दबाव से बाहर आ जाता है. गैस की निकासी की जगह प्लास्टिक पाइप से रसाईघर के चूल्हे से भी जोड़ सकते हैं. इतना ही नहीं, इस प्लांट में गोबर जल्दी सूख जाता है, जिसको इकट्ठा करने के लिए खड्ढे की ज़रूरत नहीं पड़ती है.

गोबर गैस प्लांट के लिए सामग्री (Material for Gobar Gas Plant)

  • ईंट

  • सीमेंट

  • बजरी

  • रेत

  • पाइप

  • काला पेंट

  • गैस पाइप और बर्नर

कैसे काम करता है गोबर गैस प्लांट

गोबर गैस प्लांट बनाने के बाद इसे गोबर और पानी के घोल  से भर देते हैं. जब प्लांट चलता हो तब उससे निकला लगभग 10 दस प्रतिशत गोबर साथ ही डाल दिया जाता है. गैस की निकलने वाले पाइप बंद कर लगभग 10 से 15 दिनों तक छोड़ दिया जोता है. जब गोबर बाहर आना शुरू हो जाए, तब प्लांट के आकार के अनुसार ताज़ा गोबर डालना शुरू कर दें. ध्यान दें कि गैस को आवश्यकतानुसार ही इस्तेमाल करें.

सावधानियाँ

  • गोबर गैस प्लांट लीकेज रहित होना चाहिए.

  • गैस पाइप और अन्य उपकरणों की जांच करते रहना चाहिए.

  • गोबर डालने और बाहर निकलने का पाइप ढका होना चाहिए.

English Summary: complete information about gobar gas plant Published on: 15 January 2020, 02:18 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News