1. Home
  2. विविध

मिनटों में एटीएम मशीन से मिलेगा पर्सनल लोन, जानिए कैसे

दुनिया में किसी को भी पर्सनल लोन (Personal Loan) लेने की ज़रूरत पड़ सकती है. कई बार लोन के लिए बैंकों के हज़ार चक्ककर लगाने पड़ते हैं, लेकिन अब आपको इन झंझटों में पड़ने की कोई ज़रूरत नहीं है, क्योंकि अब आप भारत के सबसे बड़े यानी भारतीय स्टेबट बैंक (एसबीआई) के एटीएम (ATM) से पर्सनल लोन निकाल सकते हैं. शायद अभी तक आपने एटीएम से सिर्फ़ पैसा ही निकाला होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप एटीएम से लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं? खास बात है कि आपको एटीएम से लोन लेने के लिए न ब्रांच के न तो चक्क र काटने पड़ेंगे और न ही कई डॉक्यु मेंट्स जमा करने होंगे. आप एटीएम के ज़रिए करीब 15 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं. आज के समय में कई बैकों ने एटीएम से पर्सनल लोन लेने की सुविधा दे रखी है, तो आइए बताते हैं एसबीआई (SBI) के ग्राहक एटीएम से पर्सनल लोग कैसे लें.

कंचन मौर्य
atm se loan

दुनिया में किसी को भी पर्सनल लोन (Personal Loan) लेने की ज़रूरत पड़ सकती है. कई बार लोन के लिए बैंकों के हज़ार चक्‍कर लगाने पड़ते हैं, लेकिन अब आपको इन झंझटों में पड़ने की कोई ज़रूरत नहीं है, क्योंकि अब आप भारत के सबसे बड़े यानी भारतीय स्‍टेट बैंक (एसबीआई) के एटीएम (ATM) से पर्सनल लोन निकाल सकते हैं. शायद अभी तक आपने एटीएम से सिर्फ़ पैसा ही निकाला होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप एटीएम से लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं? खास बात है कि आपको एटीएम से लोन लेने के लिए न ब्रांच के न तो चक्‍कर काटने पड़ेंगे और न ही कई डॉक्‍युमेंट्स जमा करने होंगे. आप एटीएम के ज़रिए करीब 15 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं. आज के समय में कई बैकों ने एटीएम से पर्सनल लोन लेने की सुविधा दे रखी है, तो आइए बताते हैं एसबीआई (SBI) के ग्राहक एटीएम से पर्सनल लोग कैसे लें.

जानें एटीएम से लोन  कैसे मिलेगा (How You Will Get Loan From ATM)

  • एसबीआई डेबिट कार्ड लेकर एटीएम में जाएं.

  • एटीएम में डेबिट कार्ड स्‍वाइप करें. इसके बाद एटीएम मशीन के स्‍क्रीन पर पर्सनल लोन का आप्‍शन आ जाएगा.

  • अब पर्सनल लोन के आप्‍शन पर क्‍लिक कर दें. ऐसे आप लोन के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं.

  • इस तरह चंद मिनटों में अंदर पर्सनल लोन आपके खाते में पहुंच जाएगा. ध्यान दें कि आप एटीएम से पर्सनल लोन के लिए छोटी रकम ही भर सकते हैं.

  • लोन का री-पेमेंट कस्‍टमर के बैंक अकाउंट से डायरेक्ट डेबिट होगा.

  • ध्यान दें कि एसबीआई उन्हीं को पर्सनल लोन की सुविधा देगा जिनका क्रेडिट स्कोर अच्छा होगा.

आपको बता दें कि एसबीआई कस्‍टमर के लिए एटीएम से पर्सनल लोन लेना बहुत आसान है. देशभर के लगभग 50 हज़ार एटीएम से पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदन करने की सुविधा है, हालांकि इसे आगे बढ़ाने के लिए बैंक ने टेंडर मांग रखे हैं. इसके अलावा एचडीएफसी ने पहले से ही यह सुविधा दे रखी है.  एचडीएफसी की खास बात है कि एचडीएफसी बैंक यह सुविधा उन लोगों को भी देता है, जो उसके कस्‍टमर नहीं हैं. यानी अगर आप एचडीएफसी के ग्राहक नहीं हैं, तब भी एटीएम के ज़रिए पर्सनल लोन ले सकते हैं. पहले लोगों को लोन लेने के लिए बैंकों के कई चक्कर लगाने पड़ जाते थे, लेकिन पर्सनल लोन की सुविधा ने काफ़ी हद तक लोगों की परेशानी दूर की है.

English Summary: personal loan will be available from atm machine Published on: 13 January 2020, 05:37 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News