1. Home
  2. विविध

मात्र 70,000 से भी कम में खरीदें भारत में बिकने वाली ये टॉप 5 बाइक, देती है जबरदस्त माइलेज

भारत में 70,000 रुपये के सेगमेंट के तहत बाइक के बेहतरीन मॉडल उपलब्ध हैं. इसके अलावा, विश्वसनीय और कम रखरखाव वाले वाहनों की तलाश करने वाले दैनिक यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आज हम टॉप 5 मोटरसाइकिल के बारे में बताने जा रहे हैं.

रुक्मणी चौरसिया
Cheapest Bike 2022
Cheapest Bike 2022

70,000 रुपये के मूल्य में दोपहिया वाहन खरीदने (Bike Under 70000) का मन बना रहे हैं? तो आप एकदम सही जगह आएं हैं. भारत में 70,000 रुपये के सेगमेंट में बाइक के एक से बढ़कर एक बेहतरीन मॉडल (Cheap Bikes of India) उपलब्ध हैं. इसके अलावा, विश्वसनीय और कम रखरखाव वाले वाहनों की तलाश करने वाले दैनिक यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आज हम टॉप 5 मोटरसाइकिल (Top 5 Bike) के बारे में बताने जा रहे हैं.

भारत की टॉप बाइक्स (Bikes of India)

बजाज पल्सर 125 (Bajaj Pulsar 125)

  • भारत में सबसे भरोसेमंद कम्यूटर बाइक में से एक, बजाज पल्सर पिछले कुछ समय से देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले दोपहिया वाहनों की सूची में प्रवेश करने में सफल रही है.

  • 2 वेरिएंट में उपलब्ध इस बाइक में लेटेस्ट BS-VI अपग्रेड, फ्यूल टैंक श्राउड, LED टेललाइट, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि हैं. बाइक सिंगल-सिलेंडर इंजन से भी लैस है, जो 8bhp तक जेनरेट कर सकता है.

  • माइलेज: 55kmpl

  • इंजन विस्थापन: 4cc

  • कीमत: 69,997 रुपये

होंडा सीबी शाइन (Honda CB Shine)

  • सीबी शाइन 2020 में भारत में 70,000 रुपये से कम की सबसे अच्छी बाइक में से एक है.

  • बाजार में 2 वेरिएंट में उपलब्ध इस बाइक में डायमंड फ्रेम चेसिस, एक संयुक्त ब्रेक सिस्टम और ऐसे ही अन्य आकर्षक फिक्स्चर हैं. इसके अलावा, यह सिंगल-सिलेंडर इंजन से भी लैस है, जो 5bhp पावर और 11Nm टॉर्क जेनरेट करता है.

  • माइलेज: 65kmpl

  • इंजन विस्थापन: 7cc

  • कीमत: 67,857 रुपये

हीरो स्प्लेंडर iस्मार्ट 110 (Hero Splendor iSmart 110)

  • भारत में सबसे लोकप्रिय कम्यूटर बाइक में से एक, स्प्लेंडोरीस्मार्ट 110 कंपनी का पहला स्वदेशी रूप से विकसित दोपहिया वाहन है.

  • स्टाइलिश और पावरफुल, यह बाइक 9bhp की पीक पावर और 9.89Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. 116kgs वजनी यह हल्की मोटरसाइकिल 70,000 रुपये से कम में भारत की सबसे अच्छी बाइक्स में से एक है.

  • माइलेज: 75kmpl

  • इंजन विस्थापन: 2cc

  • कीमत: 64,900 रुपये

यह भी पढ़ें: Bajaj Platina: सिर्फ 25 हजार रुपए में खरीदें बजाज प्लेटिना बाइक, इस शानदार ऑफर के बारे में जानिए

हीरो ग्लैमर i3s (Hero Glamor i3s)

  • Glamour i3s आसानी से भारत में सबसे अधिक बिकने वाली कम्यूटर बाइक्स में से एक है.

  • हीरो के ग्लैमर लाइन-अप के इस विशेष मॉडल में BS-VI अनुपालक, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है, जो 73bhp की शक्ति और 10.6Nm का टार्क उत्पन्न करने में सक्षम है.

  • माइलेज: 60kmpl

  • इंजन विस्थापन: 7cc

  • कीमत: 63,250 रुपये

टीवीएस स्टार सिटी प्लस (TVS Star City Plus)

  • यह कम्यूटर बाइक 70,000 रुपये से कम में भारत में आसानी से सबसे अच्छी बाइक में से एक है.

  • यह टू-व्हीलर एलईडी हेडलैंप, डुअल-टोन सीट, फाइव-स्टेप एडजस्टेबल शॉक एब्जॉर्बर, यूएसबी मोबाइल चार्जर और इसके राइडिंग अनुभव को बढ़ाने वाली पसंद जैसे सिंगल-सिलेंडर इंजन सुविधाओं से लैस है.

  • माइलेज: 70kmpl से 80kmpl

  • इंजन विस्थापन: 7cc

  • कीमत: 62,034 रुपये

English Summary: Cheapest bike in India, Which is the best bike for low budget Published on: 11 February 2022, 05:36 PM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News