1. Home
  2. विविध

क्या कहते हैं धर्मग्रंथ और क्या कर रहे हैं हम ?

मैं हिंदू हूं, तू मुसलमान, ये सिक्ख और वो देखो - ईसाई. ये तो हो गए धर्म. अब आते हैं जात पर. मैं ब्राह्मण हूं, तू क्षत्रिय, ये वैश्य है और वो तो शुद्र है शुद्र. समझते हो न शुद्र का मतलब - जानवर. उसे इंसान कहलाने का हक नहीं है. आज भी गांव-कस्बों में सिर्फ जात के नाम पर जान ले ली जाती है

गिरीश पांडेय

मैं हिंदू हूं, तू मुसलमान, ये सिक्ख और वो देखो - ईसाई. ये तो हो गए धर्म. अब आते हैं जात पर.

मैं ब्राह्मण हूं, तू क्षत्रिय, ये वैश्य है और वो तो शुद्र है शुद्र. समझते हो न शुद्र का मतलब - जानवर. उसे इंसान कहलाने का हक नहीं है. आज भी गांव-कस्बों में सिर्फ जात के नाम पर जान ले ली जाती है और प्रशासन बुद्द बना तमाशा देखता है. चलिए अब थोड़ा और अंदर जाते हैं. ब्राह्मण में भी एक जात नहीं बहुत है. एक होता है बड़ा ब्राह्मण और एक होता है छोटा ब्राह्मण. फिर एक और है बहुत छोटा ब्राह्मण. इसी तरह छोटे क्षत्रिय और बहुत छोटे क्षत्रिय और वगैरह-वगैरह.

अब मैं ये जानना चाहता हूं कि इतने सारे धर्म और जातियों से निकले बिना क्या देश आगे बढ़ सकता है ? बिल्कुल नहीं. हम बंटे हुए भी हैं और कटे हुए भी. ये देश यहां तक पहुंचा है तो उन महान लोगों के प्रयासों से जिन्होनें कभी इस देश में धर्म और जातियों को मनमुटाव का ज़रिया नहीं बनने दिया और इन सबसे ऊपर उठकर देश और दुनिया में सिर्फ मोहब्बत और शांति बांटी. दुनिया को प्रेम का पाठ पढ़ाया और ये दिखाया कि नफरत चाहे कितनी भी फैल जाए लेकिन प्रेम सर्वोपरि है और प्रेम के दम पर दुनिया को झुकाया जा सकता है.

आज हम 2019 में है और बहुत जल्दी वो दिन भी आ जाएगा जब हम 2050 में पहुंच जाएंगे. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर 2050 तक भी हम यही करते रहे तो क्या होगा ? क्या होगा कुछ नहीं. अगर हम विश्व पर नज़र डालें तो पता चलेगा कि हम कितने पीछे हैं. तकनीक या प्रौद्यागिकी में नहीं, सोच में, विजन में. हमें कोशिश यही करनी चाहिए कि कैसे इस धर्म और जात-पात की बेड़ियों को तोड़कर सिर्फ भविष्य के विषय में सोचें और ये तय करें कि हमें इस समाज और देश को कहां ले जाना है.

English Summary: cast system is drawback of our country Published on: 03 June 2019, 05:09 PM IST

Like this article?

Hey! I am गिरीश पांडेय. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News