अगर आपके भी घर में हमेशा लड़ाई-झगड़े और धन की हानि होती रहती है. यह कभी कबार का होना तो आम बात होती है. लेकिन यह अक्सर आपके घर में होती रहती है, तो वास्तु शास्त्र के मुताबिक. कई आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास तो नहीं....कई लोग इन सब बातों को नहीं मानते हैं.
लेकिन ज्योतिष शास्त्र व वास्तुशास्त्र के अनुसार आप के साथ या आपको भविष्य में क्या होने वाला है और क्या नहीं यह सभी आपके वास्तु के कारण होता है. अगर आपके साथ भी हमेशा परेशानियां होते रहती हैं. तो आज ही अपने घर में इन पौधों को रखें. जिससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास हो सके.
तो आइए जानते हैं. कौन से पेड़-पौधे से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है...
मनी प्लांट (money plant)
अगर आपके घर में हमेशा धन की हानि होती रहती है, तो आप अपने घर में मनी प्लांट के पौधे को लगाएं. इस पौधे को घर में लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और साथ ही यह घर में सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार, इस पौधे का घर में होने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है.
बांस का पौधा (bamboo plant)
वास्तुशास्त्र के मुताबिक, बांस के पौधा (bamboo plant) घर में होना सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. इसे घर में चारों तरफ खुशियां बनी रहती हैं. इस पौधे को घर के उत्तर दिशा में लगाएं.
यह भी पढ़ेः घर में इन Negative Energy वाले पौधों को लगाने से बचें और लगाएं ये Positive Energy वाले पौधे
शमी का पौधा (Shami plant)
कहते है कि शमी के पौधे का घर में होने से शनि दोष दूर होता है और घर में धन की हानि नहीं होती है. अगर आप घर में शमी के पौधे को लगाते हैं, तो शाम के समय इस पौधे के समक्ष एक दीपक जलाएं. ऐसा करना बेहद शुभ माना जाता है.
हल्दी का पौधा (turmeric plant)
हल्दी को हिंदू धर्म में बहुत शुभ माना जाता है. हल्दी के पौधे में कई चमत्कारी गुण मौजूद होते हैं. कहते है कि नियमित रूप से हल्दी के पौधे की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस पौधे को घर में लगाने से सभी नकारात्मक ऊर्जा दूर होती हैं.
Share your comments