वर्ष 2022 के सितंबर माह की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में जिन लोगों को बैंक सम्बंधित काम करने हैं, उन लोगों को इस माह में होने वाली छुट्टियों को एक बार जरुर चेक कर लेना चाहिए. ताकि आप छुट्टी से पहले ही बैंक से जुड़ें अपने कामों को निपटो लें.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल में एक बार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) भारतीय बैंकों के लिए छुट्टियों की एक लिस्ट जारी करती है. जिससे ग्राहकों को पहले ही छुट्टियों की अपडेट मिल जाती है कि किस दिन बैंक खुलेंगे या फिर बंद रहेंगे. तो आइए चेक करते हैं इस लेख में बैंक की छुट्टियों की पूरी लिस्ट.
सितंबर माह में होने वाली बैंक छुट्टियां (Bank holidays in September)
-
1 सितंबर- गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi)
-
4 सितंबर- रविवार (Sunday)
-
6 सितंबर- कर्मा पूजा, झारखंड (Karma Puja, Jharkhand)
-
7-8 सितंबर- ओणम (तिरुवनंतपुराम-कोच्ची) (Onam (Thiruvananthapuram-Kochi)
-
9 सितंबर- इंद्रजाता (गंगटोक) (Indrajata (Gangtok)
-
10 सितंबर- श्री नरवना गुरु जयंती (तिरुवनंतपुरम-कोच्ची)
-
11 सितंबर- रविवार (Sunday)
यह भी पढ़ें: Bank Holidays March 2022: एक हफ्ते में 4 दिन और पूरे मार्च में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक
-
18 सितंबर- रविवार (Sunday)
-
21 सितंबर- श्री नारायणा गुरु समाधि दिवस (तिरुवनंतपुरम-कोच्ची) (Shree Narayana Guru Samadhi Day (Thiruvananthapuram-Kochi)
-
24 सितंबर- चौथा शनिवार (Fourth Saturday)
-
25 सितंबर- रविवार (Sunday)
-
26 सितंबर- नवरात्रि (Navratri)
Share your comments