1. Home
  2. विविध

Bank Holidays: नवंबर माह में दिवाली, भाई दूज समेत इन त्योहारों की वजह से 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें पूरी लिस्ट

Bank Holidays in November 2023: नवंबर महीने में होने वाली छुट्टियों की लिस्ट आपको चेक कर लेनी चाहिए. क्योंकि हर साल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) भारतीय बैंकों की हॉलिडे लिस्ट (Bank Holiday List) जारी करती है.

मनीशा शर्मा
bank
Bank Holidays in November 2023

नवंबर माह शुरू होने वाला है ऐसे में जिन लोगों को बैंक से जुड़े काम पूरे करने हैं, उन लोगों को आने वाले महीने में होने वाली छुट्टियों को चेक कर लेना चाहिए. ताकि छुट्टी से पहले आप बैंक सम्बंधित सभी कामों को समय रहते निपटा लें. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India or RBI) भारतीय बैंकों के लिए छुट्टियों की एक लिस्ट जारी करती है. जिससे लोगों को पहले ही अपडेट मिल जाती है कि किस दिन बैंक बंद रहेंगे और किस दिन खुलेंगे, आइए चेक करते हैं बैंक हॉलीडेज की पूरी लिस्ट (Bank Holidays List)...

आरबीआई (RBI) के अनुसार, इस बार नवंबर माह में 15 दिन बैंकों की छुट्टी रहने वाली है. अगर आपको इस महीने बैंक का कोई काम है तो पहले ही कर लीजिए, नहीं तो आपको थोड़ी दिक्कत हो सकती है. इन छुट्टियों के अलावा दूसरे और चौथे शनिवार एवं रविवार को भी बैंक का अवकाश रहता है. आपको बता दें कि आरबीआई द्वारा जारी की गई छुट्टियों को सभी सरकारी, निजी, विदेशी और को-ऑपरेटिव बैंकों को मानना होता है.

किस-किस दिन बैंक रहेंगे बंद (which days banks are closed)

बैंक की छुट्टियों (Bank Holidays) की बात करें तो इसमें नवंबर के दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टी को लगाकर 15 दिन की नेशनल हॉलिडे (National Holidays) की छुट्टी रहेगी. ये छुट्टियां निम्न प्रकार हैं: 

ये भी पढ़ें: अक्टूबर में छुट्टियों की भरमार, 16 दिन बैंक रहेंगे बंद, नोट करें डेट फिर बनाएं अपना प्लान

  • 1 नवंबर 2023- कन्नड़ राज्योत्सव/कुट/करवा चौथ के कारण बेंगलुरु, इंफाल और शिमला में बैंक की छुट्टी रहेगी.

  • 5 नवंबर, 2023- रविवार के दिन की छुट्टी

  • 10 नवंबर, 2023- गोवर्धन पूजा के कारण शिलांग में बैंक की छुट्टी रहेगी.

  • 11 नवंबर, 2023- दूसरे शनिवार की छुट्टी

  • 12 नवंबर, 2023- दीपावली

  • 13 नवंबर, 2023- गोवर्धन पूजा के कारण अगरतला, देहरादून, गंगटोक, इंफाल, जयपुर, कानपुर, लखनऊ में बैंक की छुट्टी रहेगी.

  • 14 नवंबर, 2023- दिवाली (बलि प्रतिपदा)/विक्रम संवत नया साल/ लक्ष्मी पूजा के कारण अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, गंगटोक, मुंबई, नागपुर में बैंक की छुट्टी रहेगी.

  • 15 नवंबर, 2023- भाई दूज/चित्रगुप्त जयंती/लक्ष्मी पूजा/ निंगाल चक्कूबा/भ्रातृ द्वितीया के कारण गंगटोक, इंफाल, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ और शिमला में बैंक की छुट्टी रहेगी.

  • 19 नवंबर, 2023- रविवार के दिन की छुट्टी

  • 20 नवंबर, 2023- छठ के कारण पटना और रांची में बैंक की छुट्टी रहेगी.

  • 23 नवंबर, 2023- सेंग कुट स्नेम/इगास बग्वाल के कारण देहरादून और शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.

  • 25 नवंबर, 2023- चौथा शनिवार की छुट्टी

  • 26 नवंबर, 2023- रविवार के दिन की छुट्टी

  • 27 नवंबर, 2023- गुरु नानक जयंती/ कार्तिक पूर्णिमा के कारण अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, कोच्चि, पणजी, पटना, त्रिवेंद्रम और शिलांग को छोड़कर पूरे देश में बैंक की छुट्टी रहेगी.

  • 30 नवंबर, 2023- कनकदास जयंती के कारण बेंगलुरु में बैंक की छुट्टी रहेगी.

English Summary: Bank Holidays Banks will remain closed for 15 days in November due to these festivals including Diwali, Bhai Dooj, check the complete list Published on: 28 October 2023, 12:42 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News