1. Home
  2. विविध

Banana Instant Recipe: ऐसे बनाएं केले का स्वादिष्ट हलवा, जो स्वाद के साथ देगा सेहत

ज्यादातर लोग मीठा खाने के शौकीन होते हैं पर कई लोगों को मीठा खाना तो पसंद होता है पर बनाना नहीं आता है. तो ऐसे में आज हम अपने इस लेख में ऐसी स्वादिष्ट स्वीट डिश की रेसिपी लेकर आए हैं जिससे आप मात्र 20 मिनट से कम में असानी से बना सकते हैं. ये डिश जितनी सस्ती है इसे बनाना उतना ही सरल भी है. इस डिश का नाम है "केले का हलवा" (Banana Pudding). तो आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में विस्तार रूप से...

मनीशा शर्मा

ज्यादातर लोग मीठा खाने के शौकीन होते हैं पर कई लोगों को मीठा खाना तो पसंद होता है पर बनाना नहीं आता है. तो ऐसे में आज हम अपने इस लेख में ऐसी स्वादिष्ट स्वीट डिश की रेसिपी लेकर आए हैं जिससे आप मात्र 20 मिनट से कम में असानी से बना सकते हैं. ये डिश जितनी सस्ती है इसे बनाना उतना ही सरल भी है. इस डिश का नाम है "केले का हलवा" (Banana Pudding). तो आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में विस्तार रूप से...

केले का हलवा बनाने के लिए सामग्री

  • पके हुए केले - 6

  • घी - 1 कप

  • चीनी - 1 कप

  • इलाइची पाउडर - 1 टी स्पून

ये खबर भी पढ़े: Sawan Special 2020: सिर्फ इन 3 चीजों से बनाएं स्वादिष्ट आलू की खीर, पढ़ें पूरी विधि

केले का हलवा बनाने की पूरी वि​धि

  • सबसे पहले केलों को छीलकर 1 इंच की गोलाई में अच्छे से काट लें.

  • फिर एक कड़ाही में घी को गर्म करें और उसमें कटे हुए केले डालें.

  • इसे तब तक अच्छे से भूनें जब तक केले थोड़े नरम न हो जाए.

  • अब इसमें 1 कप चीनी और जरूरत के अनुसार पानी डालें और चम्मच से अच्छे से घुमाए.

  • फिर इसे कुछ देर धीमी आंच पर पकाएं जब तक मिश्रण अच्छी तरह गाढ़ा न हो जाएं.

  • अब इसमें 1 टी स्पून इलाइची पाउडर डालें और इसे ठंडा करके सर्व करें.

ये खबर भी पढ़े: तरबूज के छिलकों को बेकार न समझे, मिनटों में बनाए ये स्वादिष्ट मिठाई, पढ़े बनाने की पूरी विधि

English Summary: Banana Instant Recipe: How to make banana pudding that will give health with taste Published on: 31 July 2020, 01:03 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News