आज के इस दौर में भारत में आधार कार्ड सबसे अहम पहचान पत्र बनके सामने आया है. आधार कार्ड अब हर जरूरी काम के लिए एक अहम दस्तावेज बना चुका है. फिर चाहे वो बैंक खाता खुलवाना हो, स्कूल कॉलेजों में दाखिला पाना हो, होटल रेल, व फ्लाइट की बुकिंग करना हो, हर जगह पर पहचान सबूत के तौर पर आधार कार्ड का प्रयोग किया जाता है.
इसी बीच आधार फ्राड व डुप्लीकेट आधार की कई घटनाएं सामने आती हैं, जिसे रोकने के लिए यूआईडीएआई ने फेसआरडी मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. आधार कार्ड धारकों को अब अपने स्थानीय आधार नामांकन केंद्र पर जाकर आइरिस और फिंगरप्रिंट स्कैनर का उपयोग करके भौतिक पहचान करने की आवश्यकता नहीं है. इसके माध्यम से आधार कार्ड धारक कहीं भी और कभी भी फेस ऑथेंटिकेशन का सत्यापन कर सकते हैं.
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के अनुसार, आधार धारकों की पहचान, उनके आधार संख्या और बायोमेट्रिक डेटा सहित, फेस ऑथेंटिकेशन का उपयोग करके केंद्रीय पहचान डेटा रिपॉजिटरी में संग्रहीत किया जाता है. इस सत्यापन के माध्यम से आधार कार्ड धारक की वास्तविक पहचान मान्य होती है और यूआईडीएआई के डेटाबेस में आंकड़े दर्ज होते हैं, जिसे आधार नामांकन के समय कैप्चर किया गया था.
आधार फेसआरडी के लाभ
यूआईडीएआई के इस नए फेसआरडी ऐप के माध्यम से आधार धारक विभिन्न जरूरी कार्यों में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. जैसे जीवन प्रमाण, राशन वितरण (पीडीएस), को-विन टीकाकरण ऐप, छात्रवृत्ति योजनाएं व किसान कल्याण योजनाएं.
यह भी पढ़ें : Pan Card Loan: सिर्फ पैन कार्ड के जरिए मिलेगा 50 हजार रुपए का लोन, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया?
आधार फेसआरडी ऐप में लॉग इन कैसे करें?
-
अपने मोबाइल फोन के Google Play Store ऐप पर जाएं और आधार फेसआरडी सर्च करें.
-
आपकी स्क्रीन पर 'इंस्टॉल' का विकल्प आएगा, उस पर क्लिक करें और ऐप खोलें.
-
फेस ऑथेंटिकेशन करने के लिए आपके मोबाइल स्क्रीन पर आए ऑन-स्क्रीन फेस ऑथेंटिकेशन गाइड का पालन करें और 'आगे बढ़ें' पर टैप करें.
-
सफल फेस ऑथेंटिकेशन के लिए ध्यान रहे कि आपके चेहरे पर रोशनी पड़ रही हो और बैकग्राउंड प्लेन व साफ हो.
Share your comments