1. Home
  2. ख़बरें

Digital Locker से राशन कार्डधारक कहीं भी ले सकेंगे फ्री अनाज, जानें कैसे मिलेगा लाभ

योगी सरकार ने यूपी के राशनकार्ड लाभार्थियों के लिए डिजिटल लॉकर की सुविधा शुरू की गई है, जिससे अब सभी लाभार्थी देश में कहीं से भी फ्री राशन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.

स्वाति राव
Ration Card Upadets
Ration Card Upadets

अक्सर हम सभी से अपने जरूरी दस्तावेज़ यानि सरकारी कागजात खो जाते हैं या कभी- कभी हमारी लापरवाही की वजह से यह फट जाते हैं या ख़राब हो जाते हैं, जिस वजह से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

दोबारा से इन दस्तावेजों को बनवाने के लिए काफी समय भी लगता है. ऐसे में आपके लिए योगी सरकार द्वारा शुरू किया गया गया 'डिजिटल लॉकर' ('Digital Locker' ) की सुविधा फायदेमंद साबित होगा.

बता दें कि अब योगी सरकार (Yogi Government) ने यूपी में सभी राशन कार्ड के आंकड़ों को डिजिटल फॉर्मेट में बदलने की नई सुविधा शुरू की है. जिसमें प्रदेश के 3.6 करोड़ राशन कार्ड लाभार्थी देश में कहीं भी राशन आसानी से प्राप्त कर सकेंगे. सरकार का मानना है कि इस पहल से राशन लाभार्थियों को कई बड़ी सुविधाएँ मिलेगी.

वहीँ बीते दिन मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने प्रदेश के राशन कार्ड धारकों को 'डिजी लॉकर' सुविधा देने के काम को अपनी 100 दिन की कार्य योजना में शामिल किया गया है.

इसे पढ़ें - राशन कार्ड धारकों को मिलेगा पेट्रोल सब्सिडी योजना का लाभ, लेकिन पढ़िए इसकी शर्तें

'डिजिटल लॉकर' के लाभ (Benefits of 'Digital Locker')

  • 'डिजिटल लॉकर' की सुविधा से कोटेदार राशन कार्ड धारक को राशन देने से बेवजह माना नहीं कर सकेंगे.

  • इसके अलावा 'वन नेशन वन कार्ड' योजना के तहत देश में कहीं भी राशन मिलने में आसानी होगी.

  • डिजिटल फॉर्मेट की वजह से राशन कार्ड के खोने, खराब होने एवं फटने का डर भी नहीं होगा.

  • इसके अलावा राशन लेने की जानकारी राशन कार्ड पर डिजिटली रूप में दर्ज की जाएगी, जिससे लाभार्थी को कब कितना राशन मिल पाया इस बात की पूरी जानकारी दर्ज होगी.

डिजिटल लॉकर क्या है (What Is Digital Locker)

डिजिटल लॉकर एक प्रकार का वर्चुअल लॉकर है. जिसमें देश के नागरिकों के सभी सरकारी दस्तावेज़ जैसे पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट आदि को डिजिटल फॉर्मेट में स्टोर किया जाता है, जिससे इन दस्तावेजों के फटने, खोने एवं खराब होने का डर नहीं रहता है.

English Summary: With Digital Locker, ration card holders will be able to take free food grains anywhere Published on: 11 April 2022, 01:59 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News