1. Home
  2. ख़बरें

अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को ही क्यों ‘Mission Pani Jal Shakti’ के लिए चुना गया? पढ़ें पूरी रिपोर्ट

अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को 'मिशन पानी जल शक्ति' के लिए राष्ट्रव्यापी एंबेसडर के रूप में चुना गया है. उन्होंने हाल ही में पोस्ट कर यह जानकरी अपने फैंस को दी. अभिनेत्री उर्वशी अपना एक फाउंडेशन भी चलाती है जो जल संरक्षण करता है जिसके चलते उन्हें यह मौका मिला है.

रुक्मणी चौरसिया
Urvashi Rautela (Mission Pani Jal Shakti Abhiyan)
Urvashi Rautela (Mission Pani Jal Shakti Abhiyan)

वैसे तो आप हर रोज बॉलीवुड के चर्चे सुनते होंगे, लेकिन आज जो हम आपको बताने जा रहे हैं वो बॉलीवुड के साथ साथ कृषि से भी संबंधित है. जी हां, मिस दिवा यूनिवर्स और मिस यूनिवर्स पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Actress Urvashi Rautela) को 'मिशन पानी जल शक्ति'  (Mission Pani Jal Shakti) जल संरक्षण अभियान के लिए राष्ट्रव्यापी राजदूत (Nationwide Ambassador) के रूप में नामित किया गया है. यह मौका मिलने के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) का भी शुक्रिया अदा किया है.

पोस्ट कर दी जानकारी (Actress Urvashi Posted this Information)

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला न सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए बल्कि सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और उनका नाम सबसे चर्चित सेलिब्रिटीज में गिना जाता है. वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं, अक्सर ग्लैमरस आउटफिट में अपनी सिजलिंग तस्वीरें पोस्ट करती हैं, जो तुरंत वायरल हो जाती हैं. हाल ही में, अभिनेत्री को मिशन पानी जल शक्ति अभियान का राष्ट्रव्यापी राजदूत नामित किया गया है. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने फैंस को दी है. इस पोस्ट पर लोगों की ओर से कई तरह की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

अभिनेत्री को ऐसे मिला मौका (The actress got such a chance)

अभिनेत्री ने उर्वशी रौतेला फाउंडेशन (Urvashi Rautela Foundation) के माध्यम से जल संकट के खिलाफ लड़ाई लड़ी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह संगठन उन्होंने अपने माता-पिता के साथ मिलकर स्थापित किया है.

यही नहीं इसके चलते इन्होंने उत्तराखंड, पौड़ी, गढ़वाल और हरिद्वार में सैकड़ों समुदायों को स्वच्छ और सुरक्षित पानी उपलब्ध कराया है. Urvashi Rautela ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और जल शक्ति जल संरक्षण मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जी को इस विश्वस्तरीय अवसर देने के लिए धन्यवाद".

बता दें, उर्वशी कुछ दिन पहले तब सुर्खियों में आई थीं, जब उन्हें मिस यूनिवर्स 2021 पेजेंट में जज के तौर पर चुना गया था. बॉलीवुड सेलिब्रिटी मिस यूनिवर्स के इतिहास में सबसे कम उम्र की जज बनीं और इसका हिस्सा बनने के लिए उन्हें एक बड़ी राशि का भुगतान किया है. वह मिस यूनिवर्स के मंच पर भी भावुक हो गईं जब भारत की हरनाज संधू को प्रतिष्ठित खिताब से नवाजा गया था. इसके अलावा वह दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में जूरी भी बनीं थी.

अमिताभ बच्चन और आमिर खान (Amitabh Bachchan and Aamir Khan) जैसे सुपरस्टार्स के बाद उर्वशी रौतेला इस अहम अभियान यानी 'जल बचाओ अभियान' (Save Water Campaign) की राष्ट्रव्यापी एंबेसडर बनीं है.

उन्होंने जल संरक्षण मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Water Conservation Minister Gajendra Singh Shekhawat) के साथ बैठक के दौरान जल शक्ति की एक तस्वीर भी पोस्ट की है जब उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी के मिशन पानी जल शक्ति अभियान का हिस्सा घोषित किया गया था. इस पोस्ट पर अब तक 1 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.

क्या आने वाला है नया (What's new)

Urvashi Rautela की अरब सुपरस्टार मोहम्मद रमजान के साथ उनके अंतर्राष्ट्रीय गीत 'वर्साचे बेबी' के लिए भी सराहना की गई थी.

इसके अलावा उर्वशी जल्द ही जियो स्टूडियोज की वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' में रणदीप हुड्डा के साथ मुख्य भूमिका में नजर आने वाली है. इसके साथ ही वह 'ब्लैक रोज' और 'थिरुट्टू पायल 2' में मुख्य भूमिका निभाने वाली हैं.

English Summary: Why was actress Urvashi Rautela chosen for 'Mission Pani Jal Shakti Abhiyan'? read full report Published on: 31 January 2022, 04:54 PM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News