1. Home
  2. ख़बरें

बजट 2022 में कृषि के लिए क्या है खास, आइये जानें किसानों के विचार

कृषि जागरण किसानों को प्रोत्साहन और सजग रखने के लिए समय समय पर वेबिनार करता आया है. ऐसे में "बजट की बात, किसानों के साथ" वेबिनार 8 फरवरी को दोपहर 3 बजे से शुरू होगा. इस वेबिनार का मुख्य उद्देश्य किसानों को आगे लाना और उन्हें मदद करना है, ताकि वह और भी ज्यादा उन्नति कर सकें.

रुक्मणी चौरसिया
Budget Ki Baat, Kisano Ke Sath Webinar
Budget Ki Baat, Kisano Ke Sath Webinar

आगामी बजट को लेकर जहां लोगों की धड़कने बड़ी हुई थी. वहीं अब उन्हें राहत की सांस मिल रही है. जी हां, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को बजट की घोषणा कर दी है, जिससे किसानों और ग्रामीणों के चेहरे मुस्कुरा उठे हैं. इसी कड़ी में कृषि जागरण द्वारा "बजट की बात, किसानों के साथ" को लेकर एक खास वेबिनार आयोजित किया गया है.

कब और कितने बजे शुरू होगा ये वेबिनार (When and at What Time Will this Webinar Start)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि "बजट की बात, किसानों के साथ" वेबिनार 8 फरवरी को दोपहर 3 बजे से शुरू होगा. इस वेबिनार का मुख्य उद्देश्य किसानों को आगे लाना और उन्हें मदद करना है ताकि वह और भी ज्यादा उन्नति कर सकें.

कौन लोग होंगे शामिल (Who will be Involved)

इस वेबिनार में किसानों के साथ कुछ कृषि अर्थशास्त्री भी शामिल होंगे. जहां सभी मिलकर 2022-23 के बजट पर अपने विचार साझा कर सकते हैं. खास बात यह हैं कि इस वेबिनार में किसान आमने-सामने एक दूसरे से चर्चा कर सकेंगे. 

इस साल का बजट किसानों के लिए खास क्यों (Why this Year's Budget is Special for Farmers)

बजट 2022 (Budget 2022) की घोषणा में किसानों के हित के लिए लगातार अहम कदम उठाए गए हैं. कृषि और पशुपालन क्षेत्र (Agriculture & Animal Husbandry) को ना सिर्फ बढ़ावा देने की बात की गयी है, बल्कि अच्छी खासी आर्थिक मदद प्रदान करने का फैसला भी लिया गया है.

किसानों के लिए बजट 2022 में लिए गए अहम कदम (Important Steps Taken for Farmers in Budget 2022)

  • 2021-22 के दौरान गेहूं और धान की खरीद के लिए 163 लाख किसानों को 37 लाख करोड़ रुपये एमएसपी (MSP) मूल्य का सीधा भुगतान.

  • पीपीपी मोड (PPP Mode) में शुरू की जाने वाली किसानों को डिजिटल और हाई-टेक सेवाओं Digital and hi-tech services to farmers) के वितरण के लिए योजना.

  • कृषि और ग्रामीण उद्यम के लिए वित्त स्टार्टअप शुरू करने के लिए फंड (Fund to start finance startups).

  • 'किसान ड्रोन' (Drone) के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जाएगा.

  • रासायनिक मुक्त प्राकृतिक खेती (Organic Farming) को पूरे देश में बढ़ावा दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Post Budget Discussion 2022: कृषि जागरण के वेबिनार में जानें किसानों के लिए बजट कैसा रहा?

  • बाजरे के उत्पादों के मूल्यवर्धन और ब्रांडिंग (Value addition and branding of millet products) पर विशेष ध्यान.

  • तिलहन का घरेलू उत्पादन (Domestic production of oilseeds) बढ़ाने के लिए व्यापक योजना लागू की जाएगी.

  • 44,605 करोड़ रुपये की केन बेटवावर लिंकिंग परियोजना की घोषणा की.

  • वित्त स्टार्टअप ग्रामीण उद्यमों की सहायता के लिए प्रोत्साहन होंगे.

  • कृषि वानिकी को अपनाने के लिए किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी.

यदि आप भी इस वेबिनार में शामिल होना चाहते हैं, तो कृषि जागरण के मेन फेसबुक पेज (facebook.com/krishijagran) पर हमारे साथ 8 फरवरी दोपहर 3 बजे जुड़ना ना भूलें.  

English Summary: What is special for agriculture in budget 2022, let's know the views of farmers Published on: 04 February 2022, 04:23 PM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News