1. Home
  2. ख़बरें

Fisheries: मछली पालन में RAS तकनीक से हो रहा पशुपालकों को फायदा, पढ़िए कैसे?

मछली पालन एक ऐसा व्यवसाय है, जो कम लागत के साथ शुरू किया जा सकता है. यह व्यवसाय भविष्य के लिए मुनाफे का सौदा साबित होता है. सरकार भी मछली पालन (Fisheries) व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए तमाम योजनाएं चला रही है, ताकि अधिक से अधिक मुनाफा मिल सके.

स्वाति राव
RAS Techniche  is Become Profitable to Livestock Farmers
RAS Techniche is Become Profitable to Livestock Farmers

मछली पालन एक ऐसा व्यवसाय है, जो कम लागत के साथ शुरू किया जा सकता है. यह व्यवसाय भविष्य के लिए मुनाफे का सौदा साबित होता है. सरकार भी मछली पालन (Fisheries) व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए तमाम योजनाएं चला रही है, ताकि अधिक से अधिक मुनाफा मिल सके.

वहीँ, दूसरी तरफ इस व्यवसाय से और अधिक मुनाफा पाने के लिए हरियाणा के चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय, हिसार (Chaudhary Charan Singh Agricultural University, Hisar) के वैज्ञानिकों ने एक नई तकनीक विकसित की है, जिसे रिसर्कुलर एक्वाकल्चर सिस्टम (Recircular Aquaculture System ) यानि कि आरएएस तकनीक (RAS Technology) नाम से जाना जाता है. इसके तहत सीमेंट से बने टैंक बनाकर मछली पालन किया जाता है. इस तकनीक में ना तो आपको ज्यादा पानी की जरूरत पड़ती है और ना ही ज्यादा जगह की. तो आइये इस तकनीक से मछली पालन करने का तरीका जानते हैं.

आरएएस तकनीक (RAS Technology)

  • आरएएस (RAS) तकनीक में पानी का बहाव निरंतर बनाए रखने लिए पानी के टैंक में आने-जाने की व्यवस्था की जाती है.

  • इस तकनीक में कम पानी और कम जगह की जरूरत होती है.

  • सबसे पहले आपको 625 वर्ग फीट बड़ा और 5 फीट गहरा सीमेंट टैंक बनवाना होगा.

  • एक एकड़ तालाब में 18-20 हजार मछली डाली जाती हैं.

  • एक मछली को 300 लीटर पानी में रखा जाता है.

  • इस तकनीक के जरिए एक हजार लीटर पानी में 110-120 मछली डालते हैं.

  • एक टैंक में 4 हजार मछली पाली जा सकती है.

इसे पढ़ें - बायोफ्लोक में मछली पालन के लिए खर्च करें मात्र 25 हजार रुपए, हर महीने कमाएं 2 लाख

आरएएस तकनीक के फायदे (Advantages Of RAS Technology)

आमतौर पर एक एकड़ तालाब के लिए करीब 25 हजार मछलियों की जरूरत पड़ती है, जबकि इस तकनीक के सहारे आप एक हजार लीटर पानी में कुल 110-120 मछलियों से ही काम चला सकते हैं. आपकी एक मछली को केवल 9 लीटर पानी में रखना है. इतना पानी भी उसके लिए पर्याप्त होगा.

English Summary: ras technology in fish farming is beneficial for livestock farmers Published on: 04 February 2022, 04:40 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News