भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोटों को वापस लेने का निर्णय लिया है. बैंक के द्वार उठाए गए इस कदम से दूर-दराज गांव के लोगों को अपने नोट बदलने में समस्या न उत्पन्न हो, इसके लिए लोग अपने नजदीकी बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट सेंटर जाकर नोटों को बदल सकते हैं.
बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट सेंटर देश के ग्रामीण इलाकों में होते हैं और इसकी शुरुआत साल 2006 में की गई थी. बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट या बिजनेस फैसिलिटेटर्स एक नॉन बैंक इंटरमीडियरीज का काम करते हैं. इसे बनाने का उद्देश्य देश के दूर-दराज इलाके तक बैकिंग और फाइनेंसियल सर्विस को मुहैया कराना था. आपको बता दें बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट एक बैंक की तरह ही अपना काम करते हैं और यह मुख्यत: ग्रामीणों इलाकों में ही होते हैं. यहां आप अपना बैंक अकाउंट खोल पैसों की लेन देन कर सकते हैं.
रिजर्व बैंक के अनुसार, अगर आपका बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट सेंटर में खाता है तो आप एक दिन में 4000 रुपये तक की सीमा के 2000 रुपये के नोट एक्सचेंज करवा सकते हैं. ध्यान रखें कि इसके लिए आपका यहां अकाउंट होना जरूरी है.
ये भी पढ़ें: 2000 का नोट बंद, आदेश के बाद अब बैंक से नहीं मिलेगा यह नोट
इसके अलावा आप देश के किसी भी बैंक में जाकर एक बार में 20 हजार रुपये तक 2000 रुपये के नोट बदलवा सकते हैं. इसके लिए आपका उस बैंक में खाता होना जरुरी नहीं है. यह नोट बदलने की प्रक्रिया नि:शुल्क है. रिजर्व बैंक इन 2 हजार रुपये के नोटों को क्लीन नोट पॉलिसी के तहत बंद कर रहा है, इसके जरिए बैंक धीरे-धीरे बाजार से पूरे 2000 के नोट बाजार लेने का प्लान बनाया है.
बैंक के अनुसार, देश के लोग 23 मई 2023 से देश के किसी भी बैंक के ब्रॉन्च जाकर अपने 2000 के नोट को एक्सचेंज करवा सकते हैं. बैंक ने इसके लिए लिमिट तय किया है. एक व्यक्ति एक बार में 20,000 रुपये से ज्यादा के नोटों का बदलाव नहीं कर सकता है.
Share your comments