1. Home
  2. ख़बरें

30 अक्टूबर से बदलने वाले हैं वाहनों के नंबर प्लेट के नियम, 10,000 रुपए के जुर्माने से बचने के लिए करें 5 मिनट का ये काम

देश की राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए एक ज़रूरी खबर है. दरअसल, जो वाहन 1 अप्रैल 2019 के हैं, उनके लिए हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) और कलर कोड वाले स्टिकर लगाना अनिवार्य हो गया है. इस काम को पूरा करने के लिए वाहन मालिक को 30 अक्टूबर तक का समय दिया गया है. इसके बाद अगर किसी के वाहन पर एचएसआरपी नहीं लग मिला, तो उसे 5000 से 10000 रुपए तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है.

कंचन मौर्य
Rule

देश की राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए एक ज़रूरी खबर है. दरअसल, जो वाहन 1 अप्रैल 2019 के हैं, उनके लिए हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) और कलर कोड वाले स्टिकर लगाना अनिवार्य हो गया है. इस काम को पूरा करने के लिए वाहन मालिक को 30 अक्टूबर तक का समय दिया गया है. इसके बाद अगर किसी के वाहन पर एचएसआरपी नहीं लग मिला, तो उसे 5000 से 10000 रुपए तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है.

जानकारी के लिए बता दें कि सभी वाहनों के लिए अलग-अलग एचएसआरपी की कीमतें तय की गई हैं. जैसे कार के लिए 600 से 1000 रुपए तक के बीच की कीमत रखी है, तो वहीं दो पहिया वाहनों के लिए इसकी कीमत 300 से 400 रुपए तक रखी है. आज हम आपको हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बताने जा रहे हैं.

ये ख़बर भी पढ़े: FD Interest Rates: देश की इन 5 बैंकों में मिलेगा सबसे ज्यादा ब्याज, पढ़िए पूरी लिस्ट

No. plat

एचएसआरपी नंबर प्लेट के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको com/index.aspx पर जाना होगा.

  • यहां आपको Private Vehicle (निजी वाहन) और Commercial Vehicle (वाणिज्यिक वाहन) के 2 विकल्प दिखाई देंगे. आपको इनमें से एक विकल्प को चुनाव करना है.

  • उदाहरण के लिए Private Vehicle टैब पर क्लिक किया.

  • यहां आपको पेट्रोल (Petrol), डीजल (Diesel), इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle), सीएनजी (CNG) और सीएनजी+पेट्रोल (CNG+Petrol) का विकल्प चुनना होगा.

  • मान लीजिए Petrol टाइप के टैब पर क्लिक किया.

  • इसके बाद वाहनों की कैटगरी खुलकर सामने आएगी.

  • आपको अपने वाहन की कैटगरी का चुनाव करना होगा.

  • मान लीजिए कार के विकल्प पर क्लिक किया है.

  • अब आपको वाहन कंपनी के विकल्प को चुनना होगा.

  • इसके बाद आपको राज्य और डीलर को चुनाव करना होगा.

  • इसके बाद वाहन से संबंधित जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, रजिस्ट्रेशन की तारीख, इंजन नंबर, चेसिस नंबर, ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर भरना होगा.

  • यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक नया पेज खुलकर सामने आएगा, जिसमें वाहन मालिक का नाम, पता और दूसरी जानकारी भरनी होगी.

  • इसके अलावा आपको वाहन की आरसी और आईडी प्रूफ भी अपलोड करना होगा.

  • इसके बाद आपको मोबाइल ओटीपी जेनरेट हो जाएगा.

  • अब आपको वाहन कीबुकिंग का समय और दिन का विकल्प दिखाई देगा, जिसे आपको भरना होगा.

  • सबसे आखिरी प्रक्रिया में पेमेंट का विकल्प आएगा, जिसे आपको भरना होगा.

English Summary: Vehicle number plate rules are set to change from October 30 Published on: 25 September 2020, 03:12 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News