खेती को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में किसानों को मुफ्त में सब्जियों के बीज उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. बता दें कि फतेहपुर में कृषि व उद्यान विभाग किसानों को परंपरागत खेती की जगह सब्जी की खेती करने पर पहले आओ और पहले पाओ के तहत बीज मुफ्त में दे रहा है.
आपको बता दें कि कृषि व उद्यान विभाग की ओर से प्रगतिशील किसानों व कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट किसानों का चयन कर उन्हें लाभान्वित किया जाता है. आंकड़ें देखें, तो इस साल सब्जी का रकबा बढ़ा है. बता दें कि वर्ष 2021 में 375 हेक्टेयर रकबा तय किया गया था, जो कि इस वर्ष बढ़कर 445 हेक्टेयर कर दिया गया . इसी के साथ मुफ्त बीज का फायदा पहले आओ और पहले पाओ के आधार किसानों को दिया जाएगा.
मुफ्त बीज
जो भी किसान मुफ्त बीज का लाभ पाना चाहते हैं, उन्हें निकटतम कृषि व उद्यान विभाग के कार्यलय में जाकर पंजीकरण करवाना होगा. बता दें कि इस बार शिमला मिर्च, धनिया, मिर्च, टमाटर, गोभी, पत्ता गोभी, लहसुन, प्याज और कद्दू वर्गीय के बीज वितरित किए जा रहे हैं. इसके अलावा अनुसूचित जाति के किसानों को मुफ्त में जैविक खाद भी प्रदान की जाएगी. जिससे सब्जी की पैदावार और अच्छी होगी और उत्पादन में वृद्धि होगी और किसानों को फायदा मिलेगा.
यह भी पढ़ें: वाराणसी में बन रहा राज्य का पहला पशु शवदाह गृह, राख से बनाई जाएगी खाद
इस वर्ष का लक्ष्य
इस बार सब्जियों का लक्ष्य 445 प्रति हेक्टेयर निर्धारित किया गया है. जिसमें टमाटर के लिए 40 प्रति हेक्टेयर, टमाटर 40 प्रति हेक्टेयर, पत्ता गोभी 40 प्रति हेक्टेयर, कद्दू वर्गीय 70 प्रति हेक्टेयर, शिमला मिर्च 05 प्रति हेक्टेयर, मिर्च 40 प्रति हेक्टेयर, धनिया 05 प्रति हेक्टेयर, लहसुन 75 प्रति हेक्टेयर और प्याज 130 प्रति हेक्टेयर तय किया गया है.
Share your comments