उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को इसके उत्पादन के लिए प्रोत्साहित कर रही है. राज्य सरकार ने जायद फसल कवरेज में वृद्धि की है. सरकार ने इसके लिए 15.31 करोड़ रुपये की फंडिंग की मंजूरी दे दी है.
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष के तहत ‘श्री अन्न’ योजना को लोगों तक पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं. इस योजना के माध्यम से किसान ज्यादा से ज्यादा मोटे अनाज की खेती कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार राज्य भर में किसानों को 50% सब्सिडी पर जायद फसल के बीज वितरित करने जा रही है. इसके लिए हम हर जिले के ब्लॉक स्तर पर स्टॉल लगाकर किसानों को बीज उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे.
सरकार द्वारा दी जाने वाली इस 50% सब्सिडी के साथ बीज वितरण के परिणामस्वरूप राज्य के मोटे अनाज क्षेत्र में काफी वृद्धि होगी. राज्य में पहले की तुलना में अब 2.5 लाख हेक्टेयर ज्यादा भूमि पर बाजरा उगाया जा रहा है. इसके कारण उत्पादकता में भी दोगुनी वृद्धि हुई है. राज्य के कृषि मंत्री ने कहा कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण राज्य में फसल को भारी नुकसान हुआ है, इन सभी प्रभावित किसानों को जल्द ही सहायता राशि प्रदान की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः मोटे अनाज से बढ़ेगी किसानों की आय, सरकार ने तैयार किया प्लान
संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2023 को मोटे अनाज के रुप में मनाने की बात कही है. जिससे मोटे अनाज के सेवन के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार भी देश में मोटे अनाज के उत्पादन का विस्तार करना चाहती है, जिसके लिए श्री अन्न योजना की पहल शुरू की गई है. सरकार भारत किसानों को पारंपरिक खेती की ओर लौटने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. इससे देश के लोगों को पौष्टिक भोजन मिल सकेगा और मोटे अनाज से पानी संरक्षण में मदद भी मिलेगी.
Share your comments