1. Home
  2. ख़बरें

International Year of Millets 2023: मोटे अनाज से बढ़ेगी किसानों की आय, सरकार ने तैयार किया प्लान

मोटे अनाज की खेती करने वाले किसानों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने एक प्लान तैयार किया है, जिससे किसान भाइयों की आय में बढ़ोत्तरी हो सके. इस खबर में जानें पूरी डिटेल्स

लोकेश निरवाल
मोटे अनाज
मोटे अनाज

साल 2023 के शुरूआत से ही सरकार के द्वारा देश के किसानों की भलाई के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. जहां एक तरफ भारतीय बाजरे को उसकी अलग पहचान दिलाने के लिए तैयारियां की जा रही है, तो वहीं अब यह खबर सामने आ रही है कि मोटे अनाज की खेती (Cultivation of Coarse Cereals) करने वाले किसान भाइयों की आय में भी बढ़ोतरी होगी.  

बता दें कि विश्व भर में बाजरा का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष 2023 (International Year of Millets 2023) ने यह साल और भी खास बना दिया है. ऐसे में उत्तर प्रदेश में मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए सरकार इसकी खेती से लेकर प्रमोशन तक के सभी कार्यों पर अपनी नजर बनाई हुई है. यहीं नहीं सरकार ने मोटे अनाज को लेकर एक खास प्लान भी तैयार किया है, ताकि राज्य के किसानों को इसका डबल मुनाफा प्राप्त हो सके.

मोटे अनाज पर सरकार का प्ला (Government's plan on coarse grains)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश का दूसरा सबसे बड़ा अनाज का उत्पादन (Grain production) करने वाला राज्य उत्तर प्रदेश है. आंकड़ों के मुताबिक, यूपी राज्य में किसानों के द्वारा लगभग 11 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में मोटे अनाज की खेती (Cultivation of Coarse Cereals) की जाती है. इसी क्रम में सरकार ने अब यानी की साल 2023 में यह हेक्टेयर बढ़ाने की योजना तैयार की है. सरकार के प्लान के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 11 लाख हेक्टेयर जगह को 25 लाख हेक्टेयर तक पहुंचाने की योजना है. इस संदर्भ में सरकार ने अपना काम तेजी से शुरू भी कर दिया है.

सरकार का यह प्लान राज्य में खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत पूरा किया जाएगा. इसके अलावा इस साल 2023 में किसानों के अधिक लाभ के लिए ज्वार, बाजरा, मक्का, सांवा, कोदो और मडुआ की खेती पर भी अधिक जोर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः कृषि से जुड़ी 1 जनवरी की टॉप खबरें, पढ़ें बस अब एक लेख में...

सरकार का यह भी कहना है कि राज्य में ज्वार और बाजरा की खेती (cultivation of millet) पर भी अधिक जोर दिया जाएगा. देखा जाए तो साल 2022 में राज्य में 1.71 लाख हेक्टेयर था जो अब नए साल 2023 में बढ़ चुका है, इस साल यह आंकड़ा 2.24 लाख हेक्टेयर तक है. 

English Summary: International Year of Millets 2023 Coarse grains will increase the income of farmers, the government has prepared a plan Published on: 02 January 2023, 04:12 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News