1. Home
  2. ख़बरें

मोटे अनाज को बढ़ावा देगी धामी सरकार, गरीबों को देगी मंडुवा और झंगोरा

उत्तराखंड सरकार ने गरीब लोगों को पौष्टिक आहार देने के लिए मिड-डे मील और सार्वजनिक वितरण प्रणाली शुरू करने जा रही है जिसके तहत गरीबों को मंडुवा और झंगोरा दिया जाएगा. सरकार ने मंडुवा और झंगोरा का निर्यात देश और विदेश दोनों जगहों से करने की योजना तैयार की है.

दिव्यांशु कुमार राव

उत्तराखंड के पर्वातारोही क्षेत्रों में रहने वाले गरीब लोगों को पौष्टिक और मोटे अनाज मिले इसके लिए सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है. पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को मंडुवा और झंगोरा देने के लिए सरकार ने मिड-डे मील और सार्वजनिक वितरण प्रणाली शुरू करने करने जा रही है. जिसका प्रस्ताव तैयार कर कृषि विभाग ने शासन को भेजा है. सरकार साल 2023 में इंटरनेशनल मिलेट्स ईयर घोषित करने के बाद मोटे अनाजों को बढ़ावा देने पर विशेष फोकस कर रही है.

किसानों से हो रही मंडुवा अनाज की खरीद

सरकार पर्वतीय क्षेत्रों की मंडी समिति और सहकारी समितियों के माध्यम से सीधे किसानों से मंडुवा खरीद कर रही है. मंडी समिति किसानों से 25 रुपये किलो और सहकारी समिति से 27 रुपये किलो मुडंवा खरीद कर रही है. मंडी समिति से 10 हजार क्विंटल और सहकारी समिति से 1700 क्विंटल मंडुवा खरीद की है. मंडी समिति और सहकारी समिति के बाद भी डेनमार्क. फ्रांस समेत कई अन्य देशों से मोटे अनाज का निर्यात किया जाएगा.

मोटे अनाज के उत्पादन और मार्केंटिग पर सरकार का फोकस

प्रदेश सरकार ने मंडुवा खरीदने के लिए रिवाल्विंग फंड से मंडी समिति को दो करोड़ और सहकारी समितियों को 2.34 करोड़ रुपये की राशि दी है. सरकार साल 2023 को नेशनल मिलेट्स ईयर घोषित करने के बाद मोटे अनाज के उत्पादन और मार्केटिंग के लिए रणनीति बना रही है.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून. हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से उपभोक्ताओं को मंडुवा देने की घोषणा की है. सरकार साल 2023 किसानों से 10 हजार मीट्रिक टन मंडुआ न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदेगी. बता दें कि कृषि विभाग ने मंडुवा और झंगोरा को मिड-डे मील और सार्वजनिक वितरण प्रणाली में देने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है.    

English Summary: CM Pushkar Singh Dhami announced gives Mandua and Jhangora to poor people Published on: 26 December 2022, 12:46 PM IST

Like this article?

Hey! I am दिव्यांशु कुमार राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News