1. Home
  2. ख़बरें

Khad Kharid Rule: खाद खरीदने का नया नियम जारी, सरसों, गेहूं, आलू के लिए मिलेगी इतनी Urea और DAP

किसानों को आलू, गेहूं और सरसों के लिए एक नियमित मात्रा में खाद मिलेगी, जिससे आगे चलकर इनको इसकी किल्लत नहीं झेलनी पड़ेगी. यदि कोई इसकी ब्लैक में बिक्री करता है तो उस पर कड़ी करवाई की जाएगी.

रुक्मणी चौरसिया
Urea and DAP Latest News
Urea and DAP Latest News

किसान अक्सर खाद की तंगी होने के चलते परेशान रहते हैं, इसलिए वो एडवांस में ही इसको खरीद कर रख लेते हैं. नतीजतन, दूसरे किसानों को इसका नुकसान झेलना पड़ता है और इसलिए आगरा में अब किसानों को उनकी फसलों के लिए मन मुताबिक खाद उपलब्ध नहीं करवाई जाएगी.  

गेहूं, सरसों व आलू के लिए मिलेगी खाद (DAP for Wheat, Mustard and Potato)

कृषि विभाग ने गेहूं, सरसों व आलू के लिए खाद की उपयोग मात्रा तय कर दी है, जो प्रति हेक्टेयर के हिसाब से किसानों को उपलब्ध करवाई जाएगी. खाद की ज़्यादा मात्रा खेत में डालने से मिट्टी की उर्वरा शक्ति कम हो जाती है व आगे चलकर फसलें भी कम पैदावार देने लगती हैं जिसके मद्देनज़र यह फैसला लिया गया है.

कितनी मिलेगी डीएपी (Fertilizer for Crops)

बताया जा रहा है कि सरसों के लिए 130 किलोग्राम डीएपी प्रति हेक्टेयर तय की गई है. आलू के लिए 326 किलोग्राम डीएपी प्रति हेक्टेयर तय की गई है. वहीं किसानों को गेहूं के लिए प्रति हेक्टेयर 130 किलोग्राम डीएपी मिलेगी   

कहां करें संपर्क (Contact Details)

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिला कृषि अधिकारी का कहना है कि इस फैसले के चलते सभी थोक विक्रेता व फुटकर दुकानदारों सहित इफको और सीसीएफ प्रबंधकों को दिशानिर्देश दे दिए गए हैं. इसमें किसानों को उनकी जोत के अनुसार खाद उपलब्ध करवाया जाएगा. यदि कोई भी इसकी ब्लैक में बिक्री करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी करवाई की जाएगी. इसके लिए आपको विकास भवन के कंट्रोल रूम में जानकारी देनी होगी, जिसका नंबर 7302640291 है.

किसानों को मिलेगी इतनी खाद (Urea, DAP, Sulphur, Zinc and Boron)

सरसों के लिए यूरिया कृषि विभाग ने किसानों के लिए 210 किलो यूरिया, 130 किलो डीएपी, 25 किलो जिंक, 40 किलो सल्फर और बोरोन नहीं मिलेगा. इसके अलावा आलू के लिए 307 किलो यूरिया, 326 किलो डीएपी, 25 किलो सल्फर, 30 किलो जिंक और 12 किलो बोरोन उपलब्ध करवाया जाएगा. जबकि गेहूं के लिए 275 किलो यूरिया, 130 किलो डीएपी, 20 किलो सल्फर, 35 किलो जिनक मिलेगा.

English Summary: Urea and DAP will be available for mustard, wheat, potato, new rule issued for buying fertilizers Published on: 01 September 2022, 12:55 PM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News