1. Home
  2. ख़बरें

खुशखबरी! अब कम पानी में भी खेत बनेंगे समतल, लेजर लैंड लेवलर पर मिलेगा 2 लाख तक का अनुदान

उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने के लिए लेजर लैंड लेवलर मशीन पर 50% या अधिकतम 2 लाख रुपये तक की सब्सिडी दे रही है. यह मशीन कम पानी में अधिक फसल, कम लागत और बेहतर पैदावार सुनिश्चित करती है. खेती को स्मार्ट बनाने की दिशा में बड़ा कदम.

लोकेश निरवाल
Laser Land Leveler Price
योगी सरकार देगी लेजर लैंड लेवलर पर सब्सिडी (Image Source: pinterest)

किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार भी उनकी मदद के लिए कई तरह की योजनाओं पर काम करती रहती है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में खेती को आधुनिक बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है. राज्य सरकार के द्वारा कम पानी में अधिक फसल उगा पर जोर दिया जा रहा है. इसके लिए योगी सरकार खेतों को समतल करने वाली लेजर लैंड लेवलर मशीन/Laser Land Leveler Machine पर 50 प्रतिशत या अधिकतम 2 लाख रुपये तक की सब्सिडी देने का ऐलान किया है.  

बता दें कि इस तकनीक से खेत इतने समतल होंगे जैसे कोई फुटबॉल का मैदान हो. इसका सीधा फायदा किसानों को सिंचाई में कम पानी खर्च, फसल की अच्छी पैदावार और लागत में कमी के रूप में मिलेगा. आइए सरकार की इस पहल के बारे में विस्तार से जानें...

GPS तकनीक से लैस है यह मशीन

खबरों के मुताबिक, लेजर लैंड लेवलर मशीन में GPS टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होता है. इसमें लगे सेंसर से निकलने वाली लेजर बीम ट्रैक्टर में जुड़े उपकरण को दिशा देती है. इससे यह पता चलता है कि खेत में मिट्टी कहां ऊंची है और कहां नीची. फिर मशीन खुद ही ऊंचाई को काटकर उसे समतल कर देती है. खेत समतल होने से सिंचाई का पानी हर कोने में बराबर बहेगा, जिससे पूरी जमीन में समान नमी बनी रहेगी. इसका असर बीजों पर भी दिखेगा. वो अच्छे से जमेंगे और फसल एकसाथ पकेगी.

पानी, डीजल और ज़मीन की बचत

कृषि विशेषज्ञ के अनुसार, समतल खेतों में सिंचाई में करीब आधा पानी लगता है. साथ ही खेत की मेड़ और नालियां कम बनानी पड़ती हैं, जिससे 3 से 6 प्रतिशत ज्यादा जमीन फसल के लिए मिल जाती है. अगर किसान 20 लाख हेक्टेयर खेतों को लेजर लैंड लेवलर मशीन से तैयार करता है, तो 15 मिलियन हेक्टेयर पानी, 20,000 लाख लीटर डीजल और 500 किलो ग्रीन हाउस गैस की बचत आसानी से की जा सकती है.  

खेती को आधुनिक बना रही है योगी सरकार

राज्य सरकार पहले ही ड्रोन खेती, ड्रिप-स्प्रिंकलर सिंचाई और वर्ल्ड बैंक सहयोगी यूपी एग्रीज योजना जैसे कई उपायों से खेती को उन्नत बना रही है. अब लेजर लैंड लेवलर पर सब्सिडी भी इसी दिशा में एक अहम पहल है. नई तकनीक के साथ अब किसान कम लागत में ज्यादा उत्पादन पा सकेंगे, और पानी जैसे कीमती संसाधन की भी बचत होगी. उत्तर प्रदेश में खेती अब पुराने ढर्रे से निकलकर एक नई, वैज्ञानिक और स्मार्ट दिशा की ओर बढ़ रही है.

लेजर लैंड लेवलर मशीन क्या है? (What is Laser Land Leveler Machine?)

खेती के काम में इस्तेमाल होने वाली लेजर लैंड लेवलर मशीन कई जरूरी हिस्सों से मिलकर बनी होती है. इनमें लेजर ट्रांसमीटर, कंट्रोल रिसीवर, कंट्रोल यूनिट, स्क्रैपर और हाइड्रोलिक सिस्टम शामिल हैं।. इस मशीन को खेत में चलाने से पहले खेत की गहरी जुताई कर लेनी चाहिए. साथ ही, मिट्टी में लगभग 5% नमी होनी चाहिए. खेत में कोई खरपतवार, फसल के बचे हिस्से, पुआल या घास नहीं होना चाहिए. इस मशीन को चलाने के लिए 50 से 60 हॉर्स पावर का ट्रैक्टर चाहिए. ट्रैक्टर के पीछे इस मशीन को जोड़ा जाता है. इसकी मदद से किसान अपने एक एकड़ खेत को लगभग 2 से 3 घंटे में बराबर और समतल बना सकता है.

लेजर लैंड लेवलर मशीन की कीमत (Laser Land Leveler Machine Price)

भारतीय बाजार में लेजर लैंड लेवलर मशीन की कीमत किसान भाइयों के लिए बेहद किफायती है. बाजार में इसकी कीमत लगभग 1.35 लाख रुपए से 3.50 लाख रुपए तक जाती है.

English Summary: Up Subsidy Scheme fields leveled less water agricultural machine subsidy up to 2 lakh available on laser land leveler price Published on: 17 May 2025, 11:51 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News