यूपी (Uttar Pradesh) में बीजेपी ने सभी पार्टियों को मुंह तोड़ जवाब दिया है. उत्तर प्रदेश में बीजेपी (BJP) की दोबारा सबसे बड़ी जीत का कारण उनके किये गए वादों को पूरा करना है. जी हां, योगी सरकार (Yogi Government) किये गए सभी प्रतिज्ञाओं पर खरे उतरे हैं. तो आइये जानते हैं योगी की दोबारा जीत के बाद अब यूपी में क्या बदलाव होने वाले हैं.
किसानों (Farmers)
-
सब्जी फसलों जैसे आलू, टमाटर, प्याज आदि के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) का विस्तार.
-
बागवानी फसलों (Horticulture) की ग्रेडिंग के लिए कोल्ड चेन और गोदामों का नेटवर्क स्थापित करने में 25,000 करोड़ रुपये का निवेश. इससे किसानों को लाभकारी मूल्य मिल सकेगा.
-
5,000 करोड़ रुपये की सिंचाई योजना (Irrigation Scheme).
-
किसानों को मिलेगी मुफ्त बिजली (Free Electricity).
-
चीनी मिलों (Sugar Mills) के आधुनिकीकरण के लिए 5,000 करोड़ रुपये की योजना.
-
गन्ना किसानों (Sugarcane Farmers) को फसल बेचने के 14 दिनों के भीतर भुगतान.
महिलाओं (Women)
-
विधवाओं के लिए पेंशन (Pension for Widows) में 1500 रुपये प्रति माह की वृद्धि.
-
गरीब परिवार की लड़कियों की शादी के लिए एक लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता.
-
'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' (PM UjjwalaYojana) के तहत हर होली और दिवाली पर दो मुफ्त एलपीजी सिलेंडर.
-
'मिशन पिंक टॉयलेट' (Mission Pink Toilet) के लिए 1000 करोड़ रुपये की राशि और 3,000 पिंक पुलिस बूथ स्थापित किए जाने हैं.
-
'मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना' (Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana) के तहत वित्तीय सहायता 15,000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये की जाएगी.
-
सार्वजनिक परिवहन में 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिला यात्रियों के लिए मुफ्त आवागमन.
-
यूपीपीएससी के तहत सरकारी नौकरियों में महिलाओं की संख्या दोगुनी की जाएगी.
-
मेधावी छात्राओं को निःशुल्क स्कूटी(Free scooty to meritorious girl students).
युवाओं (Youngsters)
-
मजदूरों के बच्चों को स्नातक स्तर तक मुफ्त शिक्षा (Free Education) दी जाएगी.
-
राज्य के 30,000 माध्यमिक विद्यालयों के साथ-साथ कॉलेजों का आधुनिकीकरण (Modernization of Colleges).
-
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नि:शुल्क कोचिंग (Free Coaching).
-
गरीब छात्रों के लिए 2 करोड़ स्मार्टफोन और टैबलेट.
-
6,000 डॉक्टरों और 10,000 पैरा-मेडिकल स्टाफ की भर्ती.
-
सरकारी नौकरियों (Government Jobs) में रिक्त पदों की पूर्ति.
अन्य (Other)
-
प्राथमिक विद्यालयों में टेबल और बेंच जैसे फर्नीचर बनाने के लिए 'मिशन कायाकल्प' (Mission Kayakalp) शुरू किया जाएगा.
-
राज्य के प्रत्येक ब्लॉक में एक आईटीआई (Industrial Training Institute) स्थापित करने का वादा.
-
लखनऊ और नोएडा में दो डिजिटल लर्निंग सेंटर (Digital Learning Centre) स्थापित किए जाएंगे.
-
प्रत्येक मंडल को कम से कम एक विश्वविद्यालय प्रदान किया जाएगा.
-
राज्य के 30,000 माध्यमिक विद्यालयों के साथ-साथ कॉलेजों का आधुनिकीकरण.
-
हर ग्राम पंचायत में जिम और खेल के मैदान बनाए जाएंगे.
-
'लव जिहाद' (Love Jihad) कानून के तहत 10 साल जेल की सजा और 1 लाख रुपये जुर्माना होगा.
-
मां अन्नपूर्णा कैंटीन (Annapurna Canteen) में कम से कम खाना उपलब्ध कराएं.
Share your comments