1. Home
  2. ख़बरें

अब लोगों को बिजली की कीमत व इसके बार –बार जाने की झंझट से मिलेगी मुक्ति

अब बिजली की बढ़ती मांग और अधिक खपत से मिलेगा छुटकारा. सरकार फिर से शुरू करने जा रही है ऊर्जा विकास निगम शॉप, जिसमें आम जनता को कम कीमत पर सोलर उपकरण मिलेंगे.

लोकेश निरवाल
सोलर
सोलर उपकरण

देश में बिजली की बढ़ती मांग के कारण इसकी कीमत भी बहुत ही तेजी से बढ़ रही है. जैसे-जैसे गर्मियों का मौसम शुरू हो रहा है. बिजली की खपत से होने वाले खर्चों से लोगों की परेशानियां साफ देखी जा सकती हैं. लेकिन घबराएं नहीं,  अब आप बिजली के खर्च व बार-बार जाने के झंझटों से छुटकारा पा सकते हैं.

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम राज्य के लोगों को एक बार फिर से कम कीमतों पर सोलर कुकर, वाटर हीटर और सोलर बल्ब उपलब्ध कराने की योजना पर काम कर रही है. सरकार के इस फैसले से न केवल सोलर पावर को बढ़ावा मिलेगा. बल्कि बिजली की होने वाली खपत भी कम होगी.

यह भी पढ़ेः कुसुम योजना: 90% सब्सिडी पर Solar Pump, जानिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया

सोलर उपकरण की कालाबाजारी पर रोक (Ban on black marketing of solar equipment)

जानकारी के मुताबिक, ये सभी सस्ते सोलर कुकर, वाटर हीटर और बल्ब मप्र ऊर्जा विकास निगम के जिला स्तर के सोलर दुकान पर मिलेंगे. इन सभी सामानों पर आपको बेहतर सब्सिडी भी दी जाएगी. अधिकारियों के मुताबिक, निगम के द्वारा इस योजना का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि सोलर उपकरण के लिए निगम सभी छोटे-बडे छात्रावासों और शासकीय एजेंसियों से अनुबंध भी करेगा. जिससे यह जरूरतमंद लोगों तक आसानी से पहुंच सके और साथ ही इसकी कालाबाजारी पर भी पूरी नजर रखने की तैयारी निगम के द्वारा की जा रही है.

5 साल बाद फिर शुरू की यह योजना (This scheme started again after 5 years)

गौरतलब है कि निगम ने कई सालों से सोलर सामानों को कम कीमत दर पर बेचने बंद कर रखा था. करीब 5 साल पहले निगम के द्वारा राज्य में सोलर सामान कम कीमतों पर दिए गए थे और अब फिर से इस योजना पर काम किया जा रहा है.

लोगों को मिली राहत की सांस (People got a sigh of relief)

इस विषय में लोगों का कहना है कि वे सोलर उपकरणों को निजी कंपनियों से लेने में बहुत कतराते हैं, क्योंकि यह सभी सामान बाजार में बहुत ही अधिक दाम पर मिलते हैं, जिसे एक आम व्यक्ति नहीं खरीद पाता है. लोगों को बीच इसकी मांग व उन्हें कम कीमत पर यह सभी उपकरण देने के लिए निगम ने यह योजना तैयार की है.

English Summary: Now people will get rid of the hassle of electricity cost and know again and again Published on: 12 March 2022, 03:22 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News