उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने छात्रों के अच्छे भविष्य के लिए डीजी शक्ति पोर्टल को लॉन्च करने की योजना बनाई है. इस योजना के तहत सरकार मेधावी छात्रों को मुफ्त में लैपटॉप देगी जिसकी मदद से वो अपने सपने साकार कर सकेंगे.
आपको बता दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने राज्य में लगभग 22 लाख के करीब कॉलेज के मेधावी छात्रों को मुफ्त में मोबाइल फोन और टैबलेट (Mobile Phones And Tablets) वितरित करने की योजना बनाई है.
हालांकि इस योजना पर अभी काम चल रहा है. कहा जा रहा है की राज्य सरकार द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, यूपी के छात्रों को मुफ्त में लैपटॉप दिया जाएगा ताकि वे घर से भी अपनी पढ़ाई जारी रख सकें। विभिन्न स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, कौशल विकास, पैरामेडिकल और नर्सिंग डिग्री और राज्य के 'सेवा मित्र' पोर्टल का अनुसरण करने वाले युवा भी इस योजना से लाभान्वित होंगे. योगी सरकार की टैबलेट वितरण योजना का उद्देश्य राज्य के पिछड़े और श्रमिक वर्ग को मजबूत करना है.
डीजी शक्ति पोर्टल योजना का लाभ उठाने के लिए पात्रता (Eligibility To Avail DG Shakti Portal Scheme)
-
छात्र का मुलनिवास उत्तर प्रदेश होना चाहिए.
-
10वीं और 12वीं में 65 फीसदी या उससे अंक होना अनिवार्य है.
-
इसके अलावा, यूजी, पीजी, पॉलिटेक्निक आदि कोर्स के स्टूडेंट्स भी इस योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कैसे करें आवेदन (How To Apply)
जो भी छात्र इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, वे यूपी सीएमओ की आधिकारिक वेबसाइट https://up.nic.in/ पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा. इसके बाद उनके कॉलेज से संबंधित यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर स्टूडेंट्स का डेटा अपलोड किया जाएगा. यहां गवर्नमेंट स्कीम कॉलम के अंतर्गत इस स्कीम पर क्लिक करके फॉर्म भरना होगा.
इसं खबर को भी पढ़ें - UP Free Laptop Yojana: मेधावी छात्र और छात्राओं को मिलेगा फ्री लैपटॉप, जानिए आवेदन की प्रक्रिया
जल्द ही शरू होगी यह योजना (This Scheme Will Start Soon)
आपको बता दें मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही ये पोर्टल लॉन्च होगा और इसके माध्यम से फ्री लैपटॉप वितरण का काम शुरू होगा. इसमें दिसंबर के दूसरे हफ्ते से फ्री लैपटॉप और स्मार्टफोन बांटने का काम शुरू हो जाएगा.
Share your comments