1. Home
  2. ख़बरें

किसानों को बड़ी राहत! अब 9 नई फसलों पर भी मिलेगा बीमा और सस्ते कर्ज का लाभ!

उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए जायद सीजन की 9 नई फसलों को फसल बीमा योजना और किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) में शामिल किया है. अब मूंगफली, मक्का, मूंग, उड़द, पपीता, लीची, तरबूज, खरबूज और आंवला की फसल पर भी बीमा और सस्ते कर्ज का लाभ मिलेगा.

मोहित नागर
Uttar Pradesh farmer
9 नई फसलें फसल बीमा योजना और KCC में शामिल (प्रतीकात्मक तस्वीर)

उत्तर प्रदेश के अन्नदाताओं के लिए एक और राहत भरी खबर आई है. योगी सरकार ने किसानों की आर्थिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए जायद सीजन की 9 नई फसलों को फसल बीमा योजना और किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के दायरे में लाने का निर्णय लिया है. अब प्रदेश के किसान मूंगफली, मक्का, मूंग, उड़द, पपीता, लीची, तरबूज, खरबूज और आंवला जैसी फसलों के लिए भी बीमा योजना का लाभ उठा सकेंगे. इस पहल से किसानों को मौसम और प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान से राहत मिलेगी.

सस्ता कर्ज और ब्याज में छूट

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के तहत इन फसलों को जोड़ने से किसानों को सस्ते ब्याज दर पर ऋण मिलने का लाभ मिलेगा. खासतौर पर, समय पर ऋण चुकाने वाले किसानों को 3% तक अतिरिक्त ब्याज छूट दी जाएगी. इसके अलावा, केंद्र सरकार ने KCC की क्रेडिट सीमा को बढ़ाकर ₹5 लाख कर दिया है, जिससे किसानों को खेती के लिए आर्थिक मजबूती मिलेगी और उनकी वित्तीय परेशानियां कम होंगी.

प्राकृतिक आपदा में मिलेगा मुआवजा

इस फैसले का एक अन्य बड़ा लाभ यह है कि यदि किसान की फसल बारिश, सूखा, बाढ़ या ओलावृष्टि जैसी प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित होती है, तो उन्हें बीमा योजना के तहत मुआवजा दिया जाएगा. इससे किसानों को होने वाले आर्थिक नुकसान की भरपाई की जा सकेगी और वे सुरक्षित भविष्य की ओर बढ़ सकेंगे.

मखाना किसानों को भी मिलेगा लाभ

प्रदेश सरकार ने मखाना की खेती को भी बढ़ावा देने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है. मखाना को स्केल ऑफ फाइनेंस में शामिल कर इसे भी आसान ऋण योजना का हिस्सा बना दिया गया है. अब किसान खरीफ और रबी की फसलों के साथ मखाना की खेती के लिए भी किफायती लोन प्राप्त कर सकेंगे. इस निर्णय से मखाना उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा और किसानों की आमदनी में इजाफा होगा.

स्वदेशी गायों पर 40% अनुदान

पशुपालन से जुड़े किसानों के लिए भी सरकार ने राहत देने वाले कदम उठाए हैं. मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना के तहत गिर, साहीवाल, हरियाणा और थारपारकर नस्ल की गायों की यूनिट लगाने पर 40% तक का अनुदान दिया जाएगा.

बैकयार्ड पोल्ट्री योजना से किसानों को मिलेगा लाभ

इसके अलावा, बैकयार्ड पोल्ट्री योजना के तहत प्रत्येक विकास खंड में 25 लाभार्थियों को 50-50 चूजों का मुफ्त वितरण किया जाएगा. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में पोल्ट्री फार्मिंग को भी बढ़ावा मिलेगा और किसानों की आय में वृद्धि होगी.

English Summary: Up farmers benefit 9 new crops added insurance kcc loan Published on: 25 March 2025, 10:41 AM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News