1. Home
  2. ख़बरें

58 लाख किसानों के बनेंगे यूनिक आईडी कार्ड, जानिए कैसे मिलेगा लाभ?

झारखंड के किसानों के लिए एक राहत की खबर है कि अब राज्य में लगभग 58 लाख किसानों को यूनिक आईडी कार्ड (Unique ID Card) बनाएं जाएंगे. इसके लिए एक खास योजना शुरू की गई है.

कंचन मौर्य
Agriculture News
Agriculture News

झारखंड के किसानों के लिए एक राहत की खबर है कि अब राज्य में लगभग 58 लाख किसानों को यूनिक आईडी कार्ड (Unique ID Card)  बनाएं जाएंगे. इसके लिए एक खास योजना शुरू की गई है.

इस योजना की खास बात यह है कि इससे अधिक से अधिक गरीब किसानों को जोड़ा जाएगा. इससे किसानों को कृषि क्षेत्र से जुड़ी सभी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा.

क्या है किसान यूनिक आईडी कार्ड? (What is Kisan Unique ID Card?)

यूनिक आईडी कार्ड (Unique ID Card) में एक बार कोड दिया जाएगा, जिससे किसानों की पहचान की जाएगी. इसके साथ ही किसानों से जुड़ी जानकारी एक सर्वर पर अलग से अपलोड कर स्टोर किया जाएगा, ताकि बाद में पता चल सके कि किसान को किस योजना का लाभ मिल चुका है.  

यूनिक आईडी कार्ड से लाभ (Benefits of Unique ID Card)

  • असंगठित श्रमिकों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ मिलेगा.

  • इसका 1 साल का खर्च भी खुद सरकार ही वहन करेगी.

  • मंत्रालय और सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को क्रियान्वित कर इनके लिए बजट का प्रावधान किया जा सकेगा.

  • श्रमिकों की गतिविधियों को आसानी से ट्रेक किया जा सकेगा.

  • आपदा के समय असंगठित श्रमिकों तक मदद पहुंचाई जा सकेगी.

  • रोजगार के अवसर भी वर्ग के हिसाब से सृजित कर होंगे.

  • अगर कहीं किसी विशेष वर्ग के मजदूरों की जरूरत है, तो यूनिक आईडी के जरिए इन लोगों को सूचित भी किया जाएगा.

यूनिक आईडी कार्ड बनवाने के लिए पात्रता (Eligibility for making a unique ID card)

आपको बता दें कि कृषि क्षेत्र से जुड़े मजदूर, छोटे किसान, पशुपालन, मछली विक्रेता, मोची, ईट भट्टों व घरों में काम करने वाले, रेहड़ी-थड़ी, न्यूज पेपर वेंडर, कार पेंटर, प्लंबर, रिक्षा व आटो रिक्ता संचालक, मनरेगा वर्कर, दूध विक्रेता, स्थानांतरित लेबर, नाई, आशा वर्कर, चाय विक्रेता व किसी संगठन से ना जुड़े हुए लोग यूनिक आईडी बनवा सकते हैं.

यूनिक आईडी कार्ड बनवाने के लिए शुल्क (Fee for making a unique ID card)

जानकारी के लिए बता दें कि जिले में भी समस्त असंगठित श्रमिकों का पंजीकृत किया जाना है. सभी का पंजीकरण नि:शुल्क नागरिक सुविधा केंद्र के जरिए होगा. बता दें कि सरकार द्वारा नागरिक सुविधा केंद्र को 20 रुपए प्रति कार्ड देगी. अगर आवेदक यूनिक आईडी कार्ड में अपडेट करवाता है, तो इसके लिए 20 रुपए खुद वहन करने होंगे.

यूनिक आईडी कार्ड बनवाने की प्रक्रिया (Unique ID card making process)

यूनिक आईडी कार्ड (Unique ID Card) बनवाने के लिए असंगठित श्रमिक अपने गांव या शहर के नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर संपर्क कर सकते हैं. बता दें कि अगर असंगठित श्रमिक की आयु 16 से 59 वर्ष की है, तो वह नि:शुल्क पंजीयन करा सकते है. इसके बाद तुरंत कार्ड दे दिया जाएगा. 

यूनिक आईडी कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज (Other important information)

  • आधार कार्ड

  • बैंक पास बुक के पहले पेज की कॉपी

  • मोबाइल नंबर

अन्य जरूरी जानकारी (Documents Required for Unique ID Card)

  • आवेदक ध्यान दें कि पीएफ और ईएसआई खाता नहीं होना चाहिए.

  • इसके साथ ही किसी भी संगठित समूह या संस्था का सदस्य न हो. 

English Summary: unique id cards of 58 lakh farmers will be made Published on: 09 September 2021, 12:01 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News