1. Home
  2. ख़बरें

केंद्रीय मंत्री रुपाला ने कृषि जागरण द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सराहा

केंद्रीय मत्स्य और पशुपालन मंत्री परशोत्तम रुपाला ने कृषि जागरण के मिलेट्स विशेष संस्करण के अनावरण कार्यक्रम को लेकर ट्वीट किया.

रवींद्र यादव
मिलेट्स पर विशेष संस्करण का हुआ अनावरण
मिलेट्स पर विशेष संस्करण का हुआ अनावरण

कृषि जागरण मुख्यालय नई दिल्ली में 12 जनवरी को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023 (International year of millets 2023) को लेकर मिलेट्स के विशेष संस्करण का अनावरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के बाद केंद्रीय मंत्री ने अपने ट्वविटर हैंडल से लिखा कि ‘ अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023 का जश्न मनाते हुए, कृषि जागरण के मिलेट्स पर विशेष संस्करण का अनावरण करने का शुभ अवसर मिला और इस दौरान कृषि क्षेत्र के विशेषज्ञों से काफी उपयोगी चर्चा हुई.

अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष

बता दें कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष के रुप में मनाने की घोषणा की है. इस दौरान हमारे देश में अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष को लेकर विभिन्न जगहों पर बाजरे से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में कृषि जागरण ने अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023 को लेकर अपने विशेष संस्करण का लॉन्च प्रोग्राम रखा. कार्यक्रम में कृषि जागरण के मिलेट्स पर विशेष संस्करण का अनावरण केंद्रीय मंत्री परशोत्तम रूपाला द्वारा ऑनलाइन उपस्थित होकर किया गया. कार्यक्रम कृषि जागरण के नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में आयोजित किया गया था.

ये भी पढ़ेंः कृषि जागरण के मिलेट्स विशेष संस्करण का केंद्रीय मंत्री ने किया अनावरण, कहीं ये अहम बातें

ये हस्तियां रहीं शामिल

इस कार्यक्रम में देश के मत्स्य और पशुपालन मंत्री परशोत्तम रुपाला, कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी (ऑनलाइन माध्यम से), सहित नीति आयोग सदस्य रमेश चंद, नेशनल रेनफेड एरिया अथॉरिटी (NRAA) के सीईओ अशोक दलवई, उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी, अफ्रीकन एशियन रूलर डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन के जनरल सेक्रेटरी डॉ. मनोज नरदेवसिंह,  IFAJ की अध्यक्ष लीना जॉनसन व दूसरे प्रतिष्ठित मेहमानों ने हिस्सा लिया. अतिथियों ने मिलेट्स को लेकर अपने विचार साझा किए और वर्तमान समय में इसकी महत्ता को लेकर दर्शकों को जागरुक किया

English Summary: Union Minister Rupala appreciated Millets programme organized by Krishi Jagran Published on: 13 January 2023, 05:21 PM IST

Like this article?

Hey! I am रवींद्र यादव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News