केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी में बुधवार को नई दिल्ली स्थित फिक्की फेडरेशन हाउस में 5वें फिक्की एग्री स्टार्टअप सम्मिट एवं अवार्ड कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम में एग्री स्टार्टअप से जुड़े विभिन्न उद्यमी एवं कृषि विशेषज्ञ सम्मिलित हुए. इस दौरान कृषि क्षेत्र में नवाचारों का बेहतरीन प्रयोग करने वाले स्टार्टअप्स को सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार पिछले 8 सालों से देश में खेती-किसानी की सूरत बदलने की दिशा में काम कर रही है. इसके तहत केंद्र सरकार 10 हजार एफपीओ के गठन के साथ ही कृषि अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने वाले एग्रोटेक स्टार्ट-अप को प्रोत्साहित कर रही है. इसी कड़ी में कृषि एवं किसान मंत्रालय कृषि-उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत एग्रीटेक स्टार्ट-अप सहित कृषि और उससे जुड़े क्षेत्रों में स्टार्ट-अप को तकनीकी और वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है.
फिक्की एग्री स्टार्टअप सुमित को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि 2014 में जहां देश में 100-200 कृषि स्टार्टअप ही थे, वहीं उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेहनत और दूरदर्शिता के बदौलत लगातार स्टार्टअप्स आगे आए हैं, जिसके चलते हजारों स्टार्टअप आज कृषि क्षेत्र में कम कर रहे हैं. कृषि स्टार्टअप्स को तकनीकी एवं वित्तीय सहायता भी दी जा रही है.
यह भी पढ़ें: कृषि जागरण के KJ Chaupal में पूसा के प्रोजेक्ट डारयेक्टर ने की शिरकत, साझा किया अपना अनुभव
कैलाश चौधरी ने कहा कि खेती-किसानी को बढ़ावा देने, किसानों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए एक के बाद एक योजनाएं लागू की गई है, जिनमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, एक लाख करोड़ रुपए का कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड, डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन, ड्रोन टेक्नालाजी, ई-नाम, पीएम सिंचाई जैसी अनेक अहम योजनाएं हैं.
Share your comments