1. Home
  2. ख़बरें

Agri Startup conclave & Kisan Sammelan Day 2: कृषि स्टार्टअप और किसानों के बीच सम्मिलित हुए नरेंद्र सिंह तोमर व ओम बिरला

कृषि सम्मेलन का आज दूसरा दिन है, जहां पर पर कृषि स्टार्टअप और किसानों को एक मंच पर लाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज ओम बिरला भी कृषि सम्मेलन का हिस्सा रहे.

निशा थापा
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लिया एग्री स्टार्टअप का जायजा
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लिया एग्री स्टार्टअप का जायजा

कृषि सम्मेलन का आज दूसरा दिन है, जहां पर पर कृषि स्टार्टअप और किसानों को एक मंच पर लाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज ओम बिरला भी कृषि सम्मेलन का हिस्सा रहे. इस सम्मेलन के माध्यम से किसानों व कृषि स्टार्टअप को बढ़ावा दिया जा रहा है.

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने स्टार्टअप कॉन्फ्रेंस में कहा कि "ये अच्छा मौका है जहां सभी को बोलने का मौका मिला है. देश की ताकत राजनीतिक मंच पर आनी चाहिए. आज हिंदुस्तानी अपने देश में बने पेन को जेब में रख कर भी गर्व करने लगे हैं. अब ज्यादातर लोग विदेश की अच्छी भी नौकरी छोड़ के वापिस भारत आ रहे हैं और यहां पर देश के उज्जवल भविष्य में अपना योगदान दे रहे हैं.

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का स्टार्टअप कॉन्फ्रेंस में संबोधन
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का स्टार्टअप कॉन्फ्रेंस में संबोधन

2000 से अधिक कृषि स्टार्टअप भारत में हैं

स्टार्टअप की दृष्टि से देखें तो 2014 में 100-200 कृषि स्टार्टअप ही थे. प्रधानमंत्री  की 8 साल की मेहनत ही है जिसकी बदौलत स्टार्टअप्स आगे आए हैं. जिसके चलते आज 2000 से अधिक स्टार्टअप आज कृषि में कम कर रहे हैं. कृषि स्टार्टअप्स को आर्थिक सहायता भी दी जा रही है. अब स्टार्टअप की संख्या 2000 से बढ़ाकर 10000 करने का लक्ष्य सरकार ने तय किया है.

loksabha speaker Om Birla and kailash chaudhary at kisan sammelan
loksabha speaker Om Birla and kailash chaudhary at kisan sammelan
कृषि मूल्य श्रृंखलाओं की हाइपरलोकल समस्याओं को हल करने वाले स्टार्टअप पर पैनल चर्चा
कृषि मूल्य श्रृंखलाओं की हाइपरलोकल समस्याओं को हल करने वाले स्टार्टअप पर पैनल चर्चा
ओम बिरला और कैलाश चौधरी एग्री स्टार्टअप से बातचीत करते हुए
ओम बिरला और कैलाश चौधरी एग्री स्टार्टअप से बातचीत करते हुए
कृषि सम्मेलन में फसल कटाई का कृषि यंत्र
कृषि सम्मेलन में फसल कटाई का कृषि यंत्र
कृषि जागरण की टीम किसानों से बातचीत करते हुए
कृषि जागरण की टीम किसानों से बातचीत करते हुए
कृषि उपकरण का शानदार मॉडल
कृषि उपकरण का शानदार मॉडल
कैलाश चौधरी ने कृषि मेले में एग्री स्टार्टअप से बातचीत
कैलाश चौधरी ने कृषि मेले में एग्री स्टार्टअप से बातचीत
छवि आधारित फल और सब्जी ग्रेडिंग मशीन
छवि आधारित फल और सब्जी ग्रेडिंग मशीन
English Summary: Agri Startup conclave & Kisan Sammelan Day 2 Om Birla and Kailash Choudhary joined between agriculture startups and farmers Published on: 18 October 2022, 12:50 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News