1. Home
  2. ख़बरें

किसान पुत्र जगदीप धनखड़ बने उपराष्ट्रपति उम्मीदवार, कैलाश चौधरी ने PM मोदी का किया शुक्रिया

एनडीए से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में जगदीप धनखड़ के चयन को केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने भाजपा के सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन बताया है.

अनामिका प्रीतम
Jagdeep Dhankhar
Jagdeep Dhankhar

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केंद्रीय मंत्रियों तथा एनडीए गठबंधन के वरिष्ठजनों के साथ एनडीए से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ के नामांकन दाखिल प्रक्रिया में सम्मिलित हुए.

वर्तमान में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार व्यक्त करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि राजस्थान की माटी के लाल तथा किसान पुत्र जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित करके माननीय प्रधानमंत्री ने राजस्थान के सभी प्रदेशवासियों और किसान बिरादरी का मान सम्मान बढ़ाया है.

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि राजस्थान के झुंझुनू निवासी तथा किसान परिवार से संबंध रखने वाले जगदीप धनखड़ निश्चित रूप से देश के दूसरे सर्वोच्च पद पर पहुंच कर लोकतांत्रिक मूल्यों को अक्षुण्ण बनाए रखने का काम करेंगे. साथ ही बेहतरीन विधिवेता और प्रशासनिक क्षमता के धनी होने के कारण वे उच्च सदन की गरिमा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगे.

ये भी पढ़ें- कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने लिखा पत्र, राजस्थान सरकार किसानों से एमएसपी रेट पर खरीदे बाजरा

कैलाश चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियां जहां परिवारवाद तथा वोट बैंक एवं तुष्टिकरण की राजनीति को बढ़ावा दे रही है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी देश के सर्वोच्च पदों पर पिछड़े वर्गों के प्रतिनिधित्व को अवसर प्रदान कर रहे हैं.

राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति जैसे गरिमामयी पदों पर वंचित एवं पिछड़े वर्गों को मौका मिलना भाजपा के आंतरिक लोकतंत्र तथा सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र को जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन को दर्शाता है.

English Summary: Union Minister Kailash Choudhary joins NDA's nomination for Vice Presidential candidate Jagdeep Dhankhar Published on: 18 July 2022, 06:32 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News