महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सुप्रीम कोर्ट से फ्लोर टेस्ट पर फैसला आने के बाद आज यानि बुधवार को इस्तीफा दे दिया है. यह इस्तीफा उन्होंने फेसबुक पर लाइव आ कर दिया है. आपको बता दें कि ठाकरे ने कैबिनेट बैठक में कहा था कि अगर फ्लोर टेस्ट हुआ तो यह उनकी अंतिम कैबिनेट मीटिंग होगी.
उद्धव ठाकरे ने न सिर्फ सीएम पद से बल्कि विधानपरिषद के सदस्य पद से भी इस्तीफा दे दिया है.
क्या कहा उद्धव ठाकरे ने फेसबुक लाइव में
उद्धव ठाकरे ने फेसबुक लाइव आकर इस्तीफे का ऐलान किया. उन्होंने कहा, 'मेरे पास शिवसेना है. मैं नहीं चाहता कि शिवसैनिकों का खून बहे. इसलिए मैं अप्रत्याशित तरीके से सत्ता में आया था और मैं अब इसी तरह से ही बाहर जा रहा हूं.
यह भी पढ़ें: President Election 2022 : द्रौपदी मुर्मू व यशवंत सिन्हा के अलावा ये धुरंदर भी हैं उम्मीदवार, पढ़िए पूरी खबर
मैं हमेशा के लिए नहीं जा रहा हूं, मैं यहां रहूंगा, और मैं एक बार फिर शिवसेना भवन में बैठूंगा. मैं अपने सभी लोगों को इकट्ठा करूंगा. मैं सीएम और एमएलसी के पद से इस्तीफा दे रहा हूं.'
Share your comments