1. Home
  2. ख़बरें

किसानों को औषधीय और सुगंधित पौधों की खेती के लिए मिल रही ट्रेनिंग, पढ़ें पूरी डिटेल

Scientific Cultivation of Medicinal Plants: किसानों की आय को डबल करने के लिए यूपी के झांसी जिले में औषधीय और सुगंधित पौधों को लेकर ट्रेनिंग दिया जा रहा है, जिसमें किसानों को औषधीय पौधों की वैज्ञानिक खेती और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में बताया जाएगा.

लोकेश निरवाल
औषधीय और सुगंधित पौधों की खेती के लिए मिल रही ट्रेनिंग (Image Source: Google)
औषधीय और सुगंधित पौधों की खेती के लिए मिल रही ट्रेनिंग (Image Source: Google)

Cultivation of Medicinal Plants: देश के किसान अधिक लाभ कमाने के लिए अपने खेत में विभिन्न तरह की फसलों को लगाते हैं. इसी क्रम में अब किसान औषधीय पौधों की खेती की तरफ अपना रुख दिखा रहे हैं. इसके लिए सरकार की तरफ से भी सहयोग किया जा रहा है. दरअसल, उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में तीन दिवसीय औषधीय और सुगंधित पौधों का ट्रेनिग किसानों को दिया जा रहा है. इसमें किसानों को कई तरह की बेहतरीन विधियों व नई-नई तकनीकों के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है. ताकि किसान अपने खेत में औषधीय पौधे की खेती कर अधिक से अधिक मुनाफा प्राप्त कर सकें. बता दें कि यह परीक्षण वैज्ञानिकों की तकनीकों के द्वारा दिया जा रहा है.

यह प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश के झांसी जिला में रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय/ Rani Lakshmi Bai Central Agricultural University के वैज्ञानिकों के द्वारा चलाया जा रहा है. ऐसे में आइए इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में जानते हैं-

औषधीय और सुगंधित पौधे प्रशिक्षण कार्यक्रम में वैज्ञानिक तरीके सिखाये जाएंगे

यूपी के तीन दिवसीय औषधीय और सुगंधित पौधे प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती/ Farming Scientifically करने के बारे में सिखाया जाएगा और साथ ही उन्हें औषधीय पौधे की उन्नत किस्मों की भी जानकारी दी जाएगी. 

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, डॉ. पंकज लवानिया, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. एएस काले, डॉ. प्रभात तिवारी, डॉ. गरिमा गुप्ता, डॉ पवन कुमार ने कहा कि किसानों को परंपरागत फसलों के साथ-साथ औषधीय पौधों की खेती के महत्व पर भी अधिक जोर देना चाहिए. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि औषधीय खेती आधारित लघु उद्योग किसानों की आय में बढ़ोतरी का सबसे अच्छा विकल्प है. ये ही नहीं औषधीय खेती से किसानों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: महेन्द्रगढ़ KVK द्वारा मधुमक्खी पालन और मशरूम उत्पादन पर ट्रेनिग प्रोग्राम का किया गया आयोजन

ट्रेनिग में शामिल हुए भारी संख्या में किसान

यूपी के झांसी में आयोजित तीन दिवसीय औषधीय और सुगंधित पौधे प्रशिक्षण कार्यक्रम में भारी संख्या में किसानों ने भाग लिया और साथ ही इस कार्यक्रम में बुजुर्ग, नवयुक, महिलाएं और गांव में पढ़ने वाले बच्चों को भी शामिल किया गया. ताकि वह भी औषधीय और सुगंधित पौधे प्रशिक्षण के बारे में जानकर इसकी खेती के प्रति प्रोत्साहित हो सकें.

English Summary: training on medicinal and aromatic plants farming in UP farmers' income increase in cultivation of medicinal plants Published on: 01 November 2023, 06:26 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News