ट्रैक्टर एक ऐसा कृषि यंत्र है, जिसका उपयोग अधिकतर किसान खेती करने के लिए करते हैं. ट्रैक्टर के जरिए खेती के लगभग सभी कार्य आसानी से पूरे किए जा सकते हैं.
ऐसे में ट्रैक्टर की खरीद बड़े स्तर पर की जाती है, लेकिन अक्टूबर में ट्रैक्टर की खरीद में काफी गिरावट आई है. दरअसल, देश की बड़ी एग्री इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी एस्कॉर्ट्स (Escorts Tractor) द्वारा बिक्री के आंकड़े जारी किए गए है.
इन आंकड़ों को देखा जाए, तो अक्टूबर में कुल ट्रैक्टर बिक्री 1.1% गिरकर 13,514 यूनिट रही है, जबकि पिछले साल कंपनी ने अक्टूबर 2020 में कुल 13,664 ट्रैक्टर की बिक्री की थी.
एक बयान में बताया गया है कि अक्टूबर 2021 में घरेलू ट्रैक्टर की बिक्री 12,749 यूनिट रही है, तो वहीं अक्टूबर 2020 में 13,180 यूनिट थी. इस तरह ट्रैक्टर की बिक्री में 3.3% की गिरावट आई है.
बता दें कि कंपनी का कुल बिक्री में एक्सपोर्ट हिस्सा भी शामिल होता है. एक्सपोर्ट 484 के मुकाबले 765 यूनिट रहा है, जिसमें 58.1% की ग्रोथ आई है.
क्या कहते हैं कृषि विशेषज्ञ?
कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि कृषि क्षेत्र में पॉजिटिव ग्रोथ (Agriculture Growth) इसका सबसे बड़ा कारण है. यानि ट्रैक्टर की बिक्री से कृषि क्षेत्र में फीलगुड का अंदाजा लगा सकते हैं. गांवों के किसानों के पास पैसा है और उनमें लोन चुकाने की ताकत है, इसलिए ट्रैक्टर की खरीद में वृद्धि हुई है.
ये खबर भी पढ़ें: खुशखबरी! Tractor खरीदने पर सरकार देती है 1 लाख रुपए तक की Subsidy, जानिए कैसे मिलेगा लाभ?
हालांकि, रबी फसल की बुवाई और कटाई चक्र में देरी नवंबर के दौरान भी इंडस्ट्री में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद जताई जा रही है. इस बार बारिश अच्छी हुई है, जिससे रूरल इकोनॉमी को सहारा मिलेगा. इसके साथ ही फसल उत्पादन और बेहतर एमएसपी के चलते किसानों की आय बढ़ सकती है.
बता दें कि किसान भाई ट्रैक्टर से खेत तैयार करते हैं. यह खेतों में बीज डालने, पौध लगाने, फसल लगाने, फसल काटने और थ्रेसिंग सहित कई काम में आता है. यह खेती करने का सबसे बड़ा आधुनिक कृषि यंत्र है, इसलिए खेती का दायरा बढ़ाने के लिए ट्रैक्टर की अधिक बिक्री होना जरूरी है.
Share your comments