
Farming App: किसान आज भी कई चुनौतियों से जूझ रहे हैं. कभी बेमौसम बारिश, तो कभी सूखा पड़ना फसल को नष्ट कर देते हैं. ऐसे में बिहार सरकार ने हाल ही में एक बड़ा कदम उठाया है. किसानों को कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी सहज और डिजिटल रूप से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने आज एक कार्यक्रम मीठापुर स्थित कृषि भवन में बिहार कृषि मोबाइल एप/Bihar Agriculture Mobile App को लॉन्च किया. इस एग्रीकल्चर ऐप के माध्यम से किसान खेती संबंधी सभी सेवाओं और सूचनाओं तक डिजिटल जानकारी मिलेगी.
आइए आज के इस आर्टिकल में इस फार्मिंग ऐप समेत हम खेती-किसानी से जुड़े टॉप 5 कृषि ऐप से जुड़ी अहम जानकारी के बारे में यहां विस्तार से जानते हैं जो किसानों को खेती-किसानी, बाजार, मौसम और सरकारी योजनाओं की जानकारी में मदद करते हैं.
बिहार कृषि मोबाइल एप से मिलेंगे ये फायदे
इस मोबाइल ऐप में किसानों को मिलने वाले सभी लाभ, अनुदान, आवेदन की स्थिति और भुगतान की जानकारी एक ही जगह पर साफ़-सुथरे ढंग से आसानी से मिल जाएंगी. इसके अलावा किसानों को पौधों की सुरक्षा से जुड़ी सलाह, फसलों के बाजार भाव, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, बिहार कृषि रेडियो और मौसम से जुड़ी जानकारी भी आसानी से उपलब्ध होगी. इस ऐप के ज़रिए किसान खेती से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी जैसे किसान पासबुक, पौधा संरक्षण, बाजार भाव, मिट्टी की जांच, मौसम की जानकारी और विभाग की ताज़ा सूचनाएं एक ही जगह पर पा सकेंगे.
खेती-किसानी से जुड़े टॉप 5 कृषि ऐप/ Top 5 Agriculture Apps
- Kisan Suvidha (किसान सुविधा)
किसान सुविधा (किसान सुविधा) भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया एक मोबाइल एप्लीकेशन है, जिसका उद्देश्य किसानों को महत्वपूर्ण कृषि संबंधी जानकारी प्रदान करना हैं. यह ऐप कई तरह की सुविधाएँ प्रदान करता है.जैसे- मौसम पूर्वानुमान, बाजार मूल्य, पौध संरक्षण, इनपुट डीलर, कृषि-सलाह, फसल बीमा, हर तरह से सुविधा प्रदान करता है.
- E-NAM (ई-नाम)
eNAM (ई-नाम) ऐप के जरिए किसान घर बैठे ही ऑनलाइन बोली लगाकर अपनी फसल को मनचाहे दाम पर बेच सकते हैं. इस प्रणाली की बदौलत 100 से अधिक मंडियां इससे जुड़ चुकी है और 2 लाख से अधिक फसल व्यापारी सक्रिय है. वहीं 1.75 करोड़ से ज़्यादा किसान इसका लाभ उठा रहे हैं.
- Agri App (एग्री ऐप)
Agri App (एग्री ऐप) एक स्मार्ट कृषि मोबाइल एप्लिकेशन है. जो किसानों को आधुनिक खेती से जुड़ी जानकारी प्रदान करता है. यह ऐप खेती की तकनीक, फसल सलाह, मौसम पूर्वानुमान, बाजार भाव और उर्वरक की जानकारी उपलब्ध कराता है. इस ऐप में बीज, कीटनाशक और कृषि उपकरणों की खरीददारी की सुविधा भी है. साथ ही इस ऐप की मदद से आय और उत्पादन दोनों बढ़ सकते हैं.
- IFFCO Kisan (इफको किसान)
इफको किसान यह एंड्रॉइड एप्लिकेशन नवीनतम कृषि सलाह, नवीनतम मंडी कीमतों और विभिन्न कृषि युक्तियों के बारे में जानकारी प्रदान करता है.साथ ही 10 भारतीय भाषाओं में किसानों को कृषि अलर्ट भी प्रदान करता है.यह किसानों को मोबाइल ऐप, कॉल सेंटर, और SMS सेवाओं के जरिए कृषि सलाह, मौसम जानकारी, फसल बीमा, मंडी भाव और उर्वरक/बीज की जानकारी देता है. साथ यह ड्रोन तकनीक और नैनो उर्वरकों को भी बढ़ावा देता है ताकि खेती की दक्षता बढ़ाई जा सके.
- मेघदूत ऐप (Meghdoot App)
खेती में मौसम की सटीक जानकारी बेहद जरूरी होती है और इसी जरूरत को पूरा करने के लिए बना है मेघदूत ऐप यह भारत मौसम विज्ञान विभाग, IITM और ICAR की संयुक्त पहल है. यह ऐप किसानों को उनके जिले के अनुसार हर मंगलवार और शुक्रवार को फसल और पशुपालन की सलाह देता है. इसमें बीते 5 दिन का मौसम डेटा और अगले 5 दिन का पूर्वानुमान जैसे बारिश, तापमान, हवा की दिशा शामिल होता है. ऐप हिंदी सहित स्थानीय भाषाओं में उपलब्ध है और एंड्रॉइड व iOS पर आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है.
लेखक: रवीना सिंह
Share your comments