अपनी इस खास रिपोर्ट में हम आपको देशभर के मौसम के सुरत-ए-हाल से वाकिफ कराने जा रहे हैं. एक ओर जहां लोग भीषण गर्मी से बेहाल हो रहे हैं, तो वहीं कई जगहों पर भारी बारिश ने तबाही के मंजर का खौफ पैदा करके रख दिया है. कल तक अपने आपको सर्द भरी फिजाओं से खुद को महफूज रखने वाले लोग अब खुद को इस तपिश भरी गर्मी से बचाने की कोशिश में जुट गए हैं.
खैर, यह तो रही अभी की हालिया स्थिति, लेकिन मौसम को लेकर जिस तरह के अनुमान मौसम विभाग के द्वारा जताए जा रहे हैं, वो खासा मायने रखते हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, इस साल लोगों को भीषण गर्मी से झुलसना पर सकता है. राजधानी दिल्ली में तो तापंमान 33 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है, और आगे चलकर इसके और आगे बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.
एक नजर...देशभर के मौसम के हाल पर
राजधानी दिल्ली की बात अगर राजधानी दिल्ली की करें तो यहां लोग कल तक सर्दी भरी फिजाओं में अपने आपको महफूज रखने वाले लोग अब खुद को तपिश भऱी गर्मी से बचाने की जुगत में जुट चुके हैं. राजधानी दिल्ली में गर्मी का तापमान 33 डिग्री के पार पहुंच गया है, जिसने 14 साल के रिकॉर्ड को ध्वस्त करके रख दिया. बता दें कि इससे पहले साल 2006 में मौसम में इस तरह की तपिश देखने को मिली थी. वहीं, दिल्ली के मौसम के बारे में अधिक जानकारी देते हुए मौसम विभाग के निदेशक आनंद शर्मा कहते हैं कि अधिकतम तापमान 8 डिग्री अधिक था.
पहाड़ी राज्यों का हाल
वहीं, देश के पहाडों के राज्यों के मौसम के हाल के सुरत-ए-हाल की बात करें तो जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड व हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई जा रही है. इन राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि इससे पहले इन राज्यों में भारी तपिश भी देखने को मिली थी, लेकिन अब यहां पिछले कुछ दिनों से मौसम के रूख में नरम देखी जा रही है. खैर, अब आगे चलकर मौसम का मिजाज क्या रूख अख्तियार करता है. यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा. इतना ही नहीं, भारी बारिश के कारण इन राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, इन राज्यों में 26 व 27 फरवरी को ओलावृष्टि की संभावना जताई जा रही है.
Share your comments