किसानों के पास अपनी फसलों को बीमित करने और अपनी खुशियों को सुरक्षित बनाने का आज अंतिम दिन है. दरअसल, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana) में पंजीकरण करवाने का आखिरी दिन 1 अगस्त 2022 है, इसलिए जो भी किसान इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं वो तुरंत इसके आधिकारिक पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
फसल बीमा योजना में पंजीकरण (Last Date of PMFBY Registration)
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के अंतर्गत ऋणी और गैर-ऋणी दोनी ही किसान अपनी खरीफ़ फसलों का पंजीकरण 31 जुलाई 2022 तक करा सकते थे लेकिन इसको डेट को बढ़ाकर 1 अगस्त 2022 कर दिया गया है. किसानों को आकस्मिक घटनाओं से अपनी फसलों को बीमित करने और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने से अत्यधिक लाभ मिल सकता है.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana)
PMFBY के अंतर्गत किसानों को किसी भी प्राकृतिक आपदा (Disaster Management) की वजह से फसलों के नुकसान पर बीमा दिया जाता है. इस योजना के तहत किसान को हुए नुकसान और हानि के आधार पर राशि का भुगतान किया जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फसल बीमा योजना के तहत भिन्न-भिन्न फसलों पर अलग-अलग प्रीमियम का भुगतान किया जाता है.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का आवेदन कैसे करें (Pradhan Mantri Fasal Bima Yoajana Apply)
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अपनी फसल को सुरक्षित करने के लिए किसान ऑफलाइन और ऑनलाइन (Online & Offline Registration in PMFBY) दोनों तरह से फॉर्म ले सकते हैं. अगर आप फॉर्म को ऑफलाइन लेना चाहते हैं, तो आप अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जाकर पीएम फसल बीमा योजना फॉर्म भर सकते हैं और ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आप PMFBY की वेबसाइट https://pmfby.gov.in/ पर जा सकते हैं.
कुछ ख़बरों के मुताबिक, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) के तहत जहां आवेदनों में कमी आई है, वहीं कर्ज लेने वाले किसानों की संख्या में इजाफा हुआ है. 2018 से 2021 तक यह दर 30 प्रतिशत कम हो गई है.
वहीं, कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, खरीफ सीजन 2018 में 2.16 करोड़ किसानों ने पीएमएफबीवाई के तहत पंजीकरण कराया था, जो कि खरीफ सीजन (Kharif Season) 2021 में घटकर 1.50 करोड़ रह गया है. बता दें कि 2019 में 96.60 लाख किसानों और रबी सीजन 2020 में 99.95 लाख किसानों ने पंजीकरण कराया था.
Share your comments