1. Home
  2. ख़बरें

खाद, बीज और कीटनाशक की दुकान खोलने के लिए लगेगा इतना शुल्क

अगर आप खाद, बीज और कीटनाशक विक्रेता बनने की सोच रहे हैं, तो ये लेख आपके लिए ही है, क्योंकि ज्यादातर लोगों को इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती कि खाद, बीज या कीटनाशक विक्रेता कैसे बनें, इसका लाइसेंस कहाँ से प्राप्त करें ....

मनीशा शर्मा
बीज, खाद और कीटनाशक विक्रेता (Dealer)बने
बीज, खाद और कीटनाशक विक्रेता (Dealer)बने

फसलों के उत्पादन और गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए 3 चीजों का होना बेहद जरुरी है. जिनमें सबसे पहले बीजों (Seeds) का नाम आता है. अगर ये अच्छे गुणवत्ता (High Quality Seeds) वाले होंगे, तो फसलों का उत्पादन (Crop Production) भी बढ़ेगा. तो वहीँ दूसरी चीज खाद (Fertilizer) है, जिसका काम फसलों को स्वस्थ (Healthy Crops) रखना होता है. अब आखिर में कीटनाशक (Pesticide) आते हैं, जिनका मुख्य काम फसलों को रोगों और कीटो (Crop Protection) से बचाना है, ताकि फसल स्वस्थ रहे और इसका उत्पादन भी ज्यादा से ज्यादा हो.

जिससे किसान अच्छा मुनाफा (Farmer’s Profit) कमा सके और किसानों के साथ –साथ आप भी इन तीन चीजों से लाभ कमा सकते हैं. जी हाँ... सही पढ़ा आप ने आप बीज, खाद और कीटनाशक विक्रेता (Dealer)बन कर खूब पैसा बटोर सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा पढ़े –लिखे होने की भी आवश्यकता नहीं. बस जरुरत है तो थोड़े निवेश, जानकारी और लाइसेंस की. ऐसे में आज हम आपको अपने इस लेख में बतायेंगे की आप कैसे इन तीनों चीजों के विक्रेता बन सकते हो और इसके लाइसेंस के लिए आपको कितना शुल्क देना होगा. तो आइये जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप चाहे तो आप इन तीनों में से एक चीज के भी विक्रेता बन सकते हैं या फिर आप इन तीनों के अलग-अलग लाइसेंस भी बनवा सकते हैं.

लाइसेंस प्रक्रिया में लगने वाला शुल्क (licence process fee)

आपको बता दें कि इन तीनों लाइसेंस के लिए कृषि विभाग ने सब राज्यों में अलग-अलग फीस निर्धारित की है. अगर हम इसकी औसतन फीस की बात करें तो

  • कीटनाशकों- दवाओ के लाइसेंस का शुल्क - 1500 रुपये

  • बीज लाइसेंस का शुल्क – 1000 रुपये

  • खाद-उर्वरक लाइसेंस का शुल्क – 1250 रुपये

बिना डिग्री वाले भी प्राप्त कर सकते हैं ये लाइसेंस (Even those without a degree can get this licence)

  • अगर आप सिर्फ बीज विक्रेता बनना चाहते हैं तो आपको किसी प्रकार की डिग्री की जरुरत नहीं है.

  • लेकिन अगर आप खाद और दवा के विक्रेता बनना चाहते हैं, तो आपका 10वीं पास या फिर डिग्री धारक होना जरुरी. 10वीं पास वालों को पहले कृषि विभाग से 15 दिन की ट्रेनिंग लेनी होगी.

इससे सम्बंधित अगर आप अधिक जानकारी पाना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं ताकि उस सम्बंध में हम आपके लिए दूसरा लेख बना सके. ऐसी ही जानकारियों की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए जुड़ें रहे कृषि जागरण हिंदी वेबसाइट के साथ...

English Summary: To open khaad, seed and pesticide shop, this fee will be charged Published on: 09 February 2022, 04:36 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News